लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में प्रतिमाह पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान, नेशनल हाइवे से गुजर रहे क्रॉसिंग, स्टेट हाइवे में किस्को मोड़ से धुर्वा रोड की मरम्मत, नगर परिषद में नो पार्किंग जोन चिह्नित करने, बस स्टैंड को किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने, सड़क के किनारे बंद पड़े चापानलों की स्थिति व हिंडाल्को के डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करने, सेकेंड ट्रैफिक लाइट की स्थिति, डंपिंग बॉक्साइट ट्रकों में नंबर अंग्रेजी भाषा में लिखे जाने, लोडिंग व अनलोडिंग बॉक्साइट के स्टोरेज यार्ड में रेफलेक्टिंग टेप आवश्यक रूप से लगाने पर चर्चा की गयी.
Advertisement
हिंडाल्को के डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करें : डीसी
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक में प्रतिमाह पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान, नेशनल हाइवे से गुजर रहे क्रॉसिंग, स्टेट हाइवे में किस्को मोड़ से धुर्वा रोड की मरम्मत, नगर परिषद में नो पार्किंग जोन चिह्नित करने, बस स्टैंड को किसी […]
उपायुक्त ने जिले में दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाये, ब्रेथ एनालाइजर का नियमित अंतराल पर इस्तेमाल करें. ट्रैफिक लाइट के सफल संचालन के लिए चयनित सिपाहियों को इसकी ट्रेनिंग देकर इसकी रिपोर्ट दें.
सभी थानों से हिट एंड रन मामले पीआइयू के सदस्यों द्वारा प्रत्येक थानों में जाकर एक स्टाफ को हिट एंड रन मामलों का त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण दिया जाये. हिंडाल्को के सभी डंपिंग यार्ड व निकासी गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को शहर में पार्किंग व नॉन पार्किंग का स्थान चिह्नित कर पेड़ पार्किंग की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया गया.
बस स्टैंड को ऑटो स्टैंड में बदल कर उस बस स्टैंड को अन्यत्र शिफ्ट करने, शहर में जो भी होर्डिंग इस्तेमाल में नहीं है, उसे जल्द हटाने व पुराने अनावश्यक विद्युत तारों को हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में नियमित रूप से शहर में नो इंट्री के समय का अनुपालन करने, वाहनों की रफ्तार नियंत्रित रखने के लिए वाहन चालकों को इसका प्रशिक्षण देने, वाहनों के पीछे रिफलेक्टर टेप लगाने के लिए पेट्रोल पंपों में सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, उत्पाद अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुजूर, पुलिस इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश, हिंडाल्को के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता राजकीय पथ, राष्ट्रीय उच्च पथ, पीडब्ल्यूडी, विद्युत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement