भंडरा : प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्र आकाशी, नरौली, भीठा, सेमरा, महुवरी, बमण्डीहा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की एएनएम रायमुनि कुमारी, ललित सुमन पन्ना, नीता लकडा, रीता कुमारी, सुनीता कुजुर, सिंगरेन लकड़ा ने अध्यक्षता की.
बैठक में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में चुने गये साथिया एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग के प्रखंड समन्वयक रोशन कुमार, रंजन कुमार, पूनम टोप्पो, राजीव रंजन उपस्थित थे. मौके पर प्रखंड समन्वयक रोशन कुमार ने पोषण एवं शारीरिक परिवर्तन पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही साथिया को जल्द से जल्द समूह का निर्माण कर बैठक सुचारू रूप से शुरू करने का निर्देश दिया.
उन्होने साथिया द्वारा बनाए गए समूह को युवा मंत्री केंद्र, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी एवं समय से बैठक करने एवं साथिया एप्प के माध्यम से समूह में चर्चा करने की बात कहीं. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक 1000 की आबादी में 4 पियर एजुकेटर का चुनाव किया गया है. जो अपने गांव- टोला में किशोर किशोरियों का 20 से 25 की संख्या में समूह बनाकर किशोर किशोरियों को उनके स्वास्थ्य संबंधित मुद्दे एवं किशोरोन्मुखी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी तथा उक्त सेवाओं तक पहुंच बनाने में किशोर किशोरियों को मदद करेंगे.