कुड़ू : झारखंड इंटर काउंसिल ने इंंटर कला संकाय का परीक्षाफल मंगलवार को जारी किया. इसमें छात्राओं ने अपनी मेहनत से छात्रों को पीछे छोड़ दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुड़ू का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. कस्तूरबा की छात्रा सबीना उरांव 372अंक लाकर प्रखंड टाॅपर बनीं. कस्तूरबा की 40 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी़ इसमे 26 प्रथम श्रेणी तथा 14 द्वितीय श्रेणी से पास हुई.
Advertisement
छात्राओं का इंंटर कला संकाय में शानदार प्रदर्शन
कुड़ू : झारखंड इंटर काउंसिल ने इंंटर कला संकाय का परीक्षाफल मंगलवार को जारी किया. इसमें छात्राओं ने अपनी मेहनत से छात्रों को पीछे छोड़ दिया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुड़ू का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. कस्तूरबा की छात्रा सबीना उरांव 372अंक लाकर प्रखंड टाॅपर बनीं. कस्तूरबा की 40 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी़ […]
विद्यालय टॉपर सबीना उरांव को 372, हीरामुनी कुमारी 363, आशा कुमारी 359, पियुसा कुमारी 358 तथा सौम्या खालखो को 357 अंक प्राप्त हुआ है. प्रोजेक्ट बालिका टेन प्लस टू उच्च विद्यालय कुड़ू से 47 छात्राएं शामिल हुई थी़ इसमें 36 छात्राएं पास हुई तथा 11 फेल हो गयी. विद्यालय में बेहतर अंक लाने वालों में अनु कुमारी 300, रानी परवीन 263, बेबी कुमारी 261, रजिया खातून 257, नेहा परवीन 256, सगुफ्ता परवीन 253, पम्मी कुमारी 253, रेहाना खातून 250, नजराना खातून 248 तथा रिंकी कुमारी को 240 अंक मिला है.
जनता इंटर काॅलेज टाटी से 20 बच्चे परिक्षा में शामिल हुए थे़ इसमें 15 बच्चे पास हुए. विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों मे राहुल उरांव 337, अजय उरांव 280, सुनैना कुमारी 259, राजेंद्र मांझी 253 तथा मनीर उरांव को 244 अंक मिला. गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय का परीक्षाफल भी बेहतर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement