लोहरदगा : जिला सभागार में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला डीइओ रतन महवार की अध्यक्षता में हुई. कार्यशाला में विद्यालयों को कैसे पांच स्टार स्तर पर लाया जाये इस संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर डीइओ ने कहा कि स्कूलों को पांच स्टार स्तर पर लाने के लिए 39 इंडिकेटर को अपनाना जरूरी है.
उन्होंने बताया कि स्कूलों को 0 से 5 स्टार सबके सहयोग से बनाया जा सकता है. मौके पर मौजूद बीआरपी, सीआरपी ने भी विद्यालयों को इस स्तर पर पहुंचाने की बात कही. इस अवसर पर विद्यालय की स्वच्छता एक्शन फॉर्मेट पर भी चर्चा की गयी.
ताकि स्वच्छता के क्षेत्र में विद्यालय अपने एक साल के खर्च का आकलन कर सके. जिसे ग्रामसभा से पारित कर बीडीओ तथा मुखिया द्वारा विद्यालय में सहयोग किया जा सके. कार्यशाला में बीइइओ भंडरा सुरेंद्र कुमार सिंह, कुड़ू सीमा कुमारी, किस्को संतोष कुमार सिंह, सेन्हा अनिल कुमार मिश्रा, बीपीओ संजीव कुमार, मंजू कुमारी, ओम प्रकाश रंजन, इंदु अग्रवाल सहित विद्यालय के बीआरपी, सीआरपी मौजूद थे.