भंडरा : पीने की पानी को लेकर प्रखंड के ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान को लेकर जहां प्रखंड प्रशासन का पसीना छूट रहा है. वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों द्वारा दबंगई कर पानी की समस्या को और भी गंभीर बनाया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के बंडा गांव में सरकारी सोलर जलमीनार से एक दबंग ग्रामीण द्वारा पाइप लगा कर पानी अपने घर ले जाया जा रहा है.
दबंग व्यक्ति द्वारा पाइप लगाये जाने से जलमीनार का पानी अन्य ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. इस तरह का मामला अन्य कई जगहों पर भी देखने को मिल रहा है, जहां दबंगों द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाये गये समान का उपयोग किया जा रहा है.
सोलर जलापूर्ति योजना के सोलर ऊर्जा का प्रयोग बेदाल गांव में अपने निजी घर में बिजली के लिए प्रयोग करने का मामला आया है. जलापूर्ति योजना में निजी प्रयोग पर प्रखंड प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.