लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत के पिता समाजसेवी स्व गंधर्व भगत की 11वीं पुण्यतिथि उनके आवासीय परिसर में मनायी गयी. उनके पुत्र दुर्गा भगत, विधायक सुखदेव भगत, पुत्रवधू चंद्रपति भगत, नप अध्यक्ष अनुपमा भगत, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ व शाश्वत सिद्धार्थ ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा की स्व गंधर्व भगत ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभायी थी. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रामगढ़ में महात्मा गांधी के अधिवेशन में स्व गंधर्व भगत स्वराज और आजादी का जुनून अपने मित्रों के साथ साइकिल से रामगढ़ पहुंच गये थे.
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सह लोहरदगा लोकसभा के प्रभारी शिव कुमार भगत, सत्येंद्र सहाय, आलोक साहू, मोहन दुबे, वीके बालांजीनप्पा, बलवीर देव, कमला देवी, सुबोध साहू, सुधीर अग्रवाल, शाहिद अहमद बेलू, पवन गौतम, राजेश सहाय, कुणाल अभिषेक, राजेश रुद्रा, मनोज भगत, सुजीत जायसवाल, चिलगू उरांव, सत्यजीत सिंह, वकील खान, राजू कुरैशी, सुमित सिन्हा, माजिद चौधरी, राजनील तिग्गा, बबलू अंसारी, सोनू कुरैशी, मनोज सोन तिर्की, फुलदेव उरांव, ताहिर अंसारी, नेसार अहमद, प्रदीप विश्वकर्मा, संतोष मुखर्जी, मुकेश दुबे, रोहन श्याम, इम्तियाज अंसारी, फादर नेम्हस एक्का, दिनेश अग्रवाल, विजय चौहान, शनिचरवा उरांव, समूल अंसारी, कार्तिक कुजूर, प्रिंसिपल स्नेह महतो, दिनेश अग्रवाल, निशित जायसवाल, बंटू जायसवाल, किशोर कुमार वर्मा, सलिल सिंह, बासुदेव महतो, उमेश प्रसाद, जय सिंह, रंजीत नायक, विक्रम उरांव, विलियम कुजूर, गुड्डू शर्मा, अकील रहमान, केके शर्मा, मोइन अंसारी, विक्रम उरांव, करीम अंसारी उपस्थित थे.