22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी देने के लिए बांटे गये मिट्टी के बरतन

लोहरदगा : बेतहाशा बढ़ती तपिश से व्याकुल पक्षियों की प्यास बुझाने व उनका जीवन को बचाने की दिशा में पर्यावरण व पक्षी प्रेमी चिकित्सक, शिक्षाविद्, समाजसेवी, क्रिकेटर व बच्चों ने पहले चरण में लोहरदगा शहर के दक्षिणी पूर्व क्षेत्र छत्तरबगीचा, मिशन चौक, प्रेम नगर आदि इलाकों में इस वर्ष भी मिट्टी के सिकोरों का वितरण […]

लोहरदगा : बेतहाशा बढ़ती तपिश से व्याकुल पक्षियों की प्यास बुझाने व उनका जीवन को बचाने की दिशा में पर्यावरण व पक्षी प्रेमी चिकित्सक, शिक्षाविद्, समाजसेवी, क्रिकेटर व बच्चों ने पहले चरण में लोहरदगा शहर के दक्षिणी पूर्व क्षेत्र छत्तरबगीचा, मिशन चौक, प्रेम नगर आदि इलाकों में इस वर्ष भी मिट्टी के सिकोरों का वितरण गृहिणियों व राहगीरों के बीच किया गया.

साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि सिकोरे व घर के अन्य बरतनों में छत पर जल व अनाज के दाने रखें. पर्यावरण व पक्षियों के संरक्षण को पुण्य का काम समझें. उनसे आग्रह किया गया कि अपने आस पड़ोस में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य करें. मौके पर डॉ शंभु नाथ चौधरी, संजय बर्मन, प्राचार्य प्रोफेसर स्नेह कुमार, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अरुण राम, साइंस फॉर सोसाइटी के सचिव राहुल कुमार, ऋषभ खत्री, अशोक कुमार, सुधीर अग्रवाल, विदेशी साहू, उत्सव गुप्ता, परमेश्वर साहू, अभय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें