28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैव विविधता के प्रति जागरूकता जरूरी

लोहरदगा : उर्सुलाइन काॅन्वेंट स्कूल में झारखंड जैव विविधता पर्षद तथा प्रगति एजुकेशनल एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जैव विविधता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर कहा गया कि संरक्षण एवं संवर्धन के अभाव में वन्य जीवों पर […]

लोहरदगा : उर्सुलाइन काॅन्वेंट स्कूल में झारखंड जैव विविधता पर्षद तथा प्रगति एजुकेशनल एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में जैव विविधता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मौके पर कहा गया कि संरक्षण एवं संवर्धन के अभाव में वन्य जीवों पर खतरा मंडरा रहा है इससे बहुत जीव-जंतु जगत से विलुप्त होने के कगार पर है़ं इसका संरक्षण, संवहनीय उपयोग तथा जैविक संपदा से प्राप्त लाभांशों के समुचित बंटवारे के लिए भारत सरकार द्वारा जैविकीय विविधता अधिनियम 2002 पारित किया गया है.
जन मानस में जैव विविधता के प्रति जागरूकता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र अंधिवेशन द्वारा 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैविकीय विविधता दिवस घोषित किया गया है. जिसे प्रति वर्ष मनाया जाता है. ताकि जैव विविधता को बचाया जा सके. इसके संरक्षण के लिए कक्षा 8वीं से 10 वीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच लोहरदगा जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच जिला स्तरीय चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय जैव विविधता पर जीवन की निर्भरता पर चित्र बनाना था. इस प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी, द्वितीय सुप्रिया सिंह, तृतीय अरविंद उरांव एवं शांति कुमारी एवं सरस्वती कुमारी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय हमारा जैव विविधता, हमारा भोजन, हमारा स्वास्थ्य था.
इसमें प्रथम उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय की सुप्रिया कुमारी, द्वितीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की संतोषी कुमारी, तृतीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय किस्को की पूजा कुमारी, चतुर्थ उर्सुलाइन काॅन्वेंट गर्ल्स स्कूल की मैरीन नूर तथा पांचवें स्थान पर प्लस टू लाल बहादुर शस्त्री भंडरा के अमृत उरांव रहें.
सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर, जैव विविधता के आफाक खान, वन विभाग के किशोरनंद कुमार, दिनेश कुमार मेहता, बबीता कश्यप, प्रशांत कुमार मेहता ने मोमेंटम देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बबीता कश्यप ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें