लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नाना-नानी व दादा-दादी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन विद्या भारती जिला मुख्यालय विद्यालयों के प्रबंधन समिति अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, संरक्षक कृष्णा प्रसाद, सचिव अजय प्रसाद, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय, सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडेय व महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया.
सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया. सबसे पहले विद्यालय के बच्चों ने नाना-नानी, दादा-दादी व प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों समेत गुरुजनों के चरण पखार कर उनकी आरती उतारी, फिर अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद मिठाई खिला कर व पुष्प गुच्छ भेंट किये. विद्यालय की बहनों में प्रीति कुमारी, ममता कुमारी, प्रियंका कुमारी, गीता कुमारी, नीलम कुमारी व शिवानी कुमारी ने नाना-नानी व दादा-दादी के सम्मान में गीत व कविता प्रस्तुत किये.
मौके पर शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि प्यार व दुलार और संस्कार, नाना-नानी व दादा-दादी से बच्चों को अधिक प्राप्त होता है. विद्या भारती अपने विद्यालयों के माध्यम से परिवार व समाज की परंपराओं को संजोने के क्षेत्र में वृद्धाश्रम व्यवस्था के विपरीत सम्मान का भाव जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जो माता-पिता, बुजुर्गों व गुरुजनों की सेवा करता है, उनकी आयु, विद्या, यश और बल चार गुणों में वृद्धि होती है. उत्तम मुखर्जी ने कहा कि वर्तमान समय में भावी पीढ़ी को बुजुर्गों की सेवा और सम्मान के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत होती है. इनके आयोजन में विद्या भारती के विद्यालय अग्रणी भूमिका निभाते है.
कार्यक्रम का संचालन आचार्या छवि कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन आचार्या नीति भारती ने किया. राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर कुमार निर्भय सिंह, आरती भगत, अंकिता स्नेही, मुरारी साहू, ज्योति प्रसाद, सीमा कुमारी, कीर्ति तूलिका, सौमिता दास, प्रिया सुदर्शनी आदि उपस्थित थे.