सीटीटीवी में कैद हुई तस्वीर
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित हजरत बाबा दुखन शाह की मजार की दानपेटी से रुपये चुराने वाले युवक को लोहरदगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हजरत बाबा दुखन शाह की मजार में चिरागी से पैसा चोरी करने वाला इंजीनियरिंग थर्ड ईयर का विद्यार्थी है, जो हैदराबाद में पढ़ाई करता है.
वह गुमला जिला के टोटो गांव का निवासी है. उसका नाम दानिस खान (24) पिता चिना खान है. बताया जाता है कि वह घर से रांची जाने के लिए एक ट्रक से चला और लोहरदगा आ गया. लोहरदगा में मस्जिद में रात को सोया और इसी बीच वह दरगाह में रखी दानपेटी को तोड़कर पैसे चुरा लिया और भाग गया.
दानपेटी में 5800 रुपये थे. सारे रुपये खर्च कर वह अपने घर टोटो लौट गया. यह वारदात मजार के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसी बीच पुलिस मामले की पड़ताल करते अभियुक्त तक पहुंच गयी. टोटो स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया.
ज्ञात हो कि एक मई की देर रात लगभग 1बजे से 2 बजे की बीच हजरत बाबा दुखन शाह की मजार के चिरागी की कुंडी तोड़कर सारे पैसे की चोरी कर ली गयी थी. 2 मई की सुबह इसकी जानकारी जब लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया, क्योंकि लगभग एक सप्ताह पूर्व गुदरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर के दानपेटी से भी पैसे की चोरी हुई थी.
अंजुमन इस्लामियां के लोगों ने इसकी सूचना लोहरदगा थाना को दी. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गयी थी. सदर थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी पड़ताल की, तो अभियुक्त पकड़ा गया.
