19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंडालको कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेंगे ट्रक ऑनर

लोहरदगा : लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिंडालको कंपनी के तानाशाही रवैये की निंदा की गयी. बैठक में कहा गया कि अमतीपानी और कुजाम मइंस में चलने वाले बॉक्साइट ट्रक फरवरी, मार्च से खड़े हैं और अब अप्रैल से तो मूरी फैक्टरी […]

लोहरदगा : लोहरदगा गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष कवलजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हिंडालको कंपनी के तानाशाही रवैये की निंदा की गयी. बैठक में कहा गया कि अमतीपानी और कुजाम मइंस में चलने वाले बॉक्साइट ट्रक फरवरी, मार्च से खड़े हैं और अब अप्रैल से तो मूरी फैक्टरी बंद होने के कारण भैंसबथान, बगडू, पाखर चलने वाले कुल मिलाकर लगभग 1200 ट्रक खड़े हैं.

ट्रक मालिक, चालक, सह चालक, लोडर, अनलोडर सभी मिलाकर प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से मिलाकर लोहरदगा, गुमला, लातेहार जिलों के लगभग तीस से चालीस हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं. लेबर, ऑनर, चालक, सहचालक तो भुखमरी के कगार पर है, कई लोग तो पलायन कर चुके हैं.

इस पर एसोसिएशन का कहना है कि कंपनी एकाएक इतने सारे ट्रकों को खड़ा करवा कर मनमानी कर रही हैं और बहाना बना रही हैं कि मूरी फैक्टरी बंद है तो हम क्या करें? वित्तीय वर्ष में भी चार से पांच महीने कंपनी ने ट्रकों को जान बूझ कर खड़ा किया था. बैठक में कहा गया कि हिंडालको कंपनी से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और मांग करेगा कि जब तक मूरी फैक्टरी चालू नहीं होती है तब तक वैकल्पिक तौर पर अमतीपानी और कुजाम के बॉक्साइट को और अन्य फैक्टरी में भेजा जाये या माल को स्टाक करके ऱखा जाये.
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विनोद सिंह, मो आलम, बरज सिंह, मो रहमत अंसारी, वासुदेव महतो, राजेश शर्मा, मो अमानउल्लाह, सुमित विश्वकर्मा, जवाहर अग्रवाल, मो राजू खान, संजय साहू, संजीव शर्मा ,मो बबलू, तारकेश्वर महतो, बिट्टू विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें