लोहरदगा : परिसदन भवन से बीएस कॉलेज मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लंबे समय से निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने से अर्धनिर्मित सड़क का मेटल पूरे सड़क पर पसरा हुआ है. जिससे दुर्घटना होते रहती है. अधूरे सड़क निर्माण के कारण यहां धूल उड़ते रहती है. धूल इतनी अधिक उड़ती है कि पास से यदि कोई वाहन पार कर जाये तो सामनेवाले को काफी कठिनाई होती है.
सड़क के किनारे रहनेवाले लोगों को इस धूल के कारण बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. लोग परेशान हैं लेकिन ठेकेदार व विभाग को इसकी कोई चिंता नहीं है. इससे लोग परेशान है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ही ध्यान दे रहें हैं. लोहरदगा जिला में विकास कार्यों की गति बिल्कुल धीमी हो गयी है.
इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं है. लोगों का कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य काफी प्रयास के बाद शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार की मनमानी और अधिकरियों की उदासीनता के कारण निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर ठेकेदार गायब है. इस सड़क पर न तो जल छिड़काव किया जा रहा है और न ही सड़क के चारों ओर पड़े पत्थरों को ही हटाया जा रहा है. आसपास के लोग काफी परेशान हैं लेकिन वे फरियाद करे तो कहा करें.