कैरो,लोहरदगा : कैराे प्रखंड क्षेत्र के सभी 37 बूथों पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. मतदान को लेकर सुबह छह बजे से ही बूथों पर लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. कुछ बूथों पर थोड़ी बहुत तकनीकी परेशानी हुई. पर चुनाव कार्य में कोई बाधा नहीं हुई.
कैरो मध्य विद्यालय स्थित आदर्श बूथ समेत अन्य आदर्श बूथों पर मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए टेंट, कुर्सी की विशेष व्यवस्था की गयी थी. जहां पर मतदाता आराम से बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. कैरो स्थित बूथ संख्या 167 में 1032 व मतदान केंद्र संख्या 168 में 1023 मतदाता होने के कारण शाम चार बजे तक मतदान समाप्त नहीं हो पाया.
खास कर बूथ संख्या 167 में तो चार बजे तक दर्जनों की संख्या में मतदाता लाइन में लगे रहे और मतदान कार्य समाप्त कराने में काफी देर हुई. मतदान को लेकर नये मतदाता, वृद्ध, युवा, महिला-पुरुष सभी में खासा उत्साह देखा गया.
जहां खंडा निवासी नरमी देवी ने उत्साह के साथ मतदान दिया, तो नये मतदाताओं में नेहा कुमारी व जहांगीर अंसारी ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी उत्साहित दिखे. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने में बीउीओ मनोज कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदादिकारी सुनील चंद्र कुंवर, मतदान कर्मी, थाना प्रभारी रतिया उरांव, बीएलओ, आंगनबाड़ी कर्मी आदि का सहयोग रहा.