लोहरदगा़ : जिले भर के 675 बूथों पर फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा की खुराक खिलायी गयी. 13 से 15 अप्रैल तक स्वास्थ्य कर्मी डोर टू डोर जा कर दवा की खुराक देंगे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिले में 5 लाख 6 हजार 191 लोगों को यह दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
अभियान के तहत दो वर्ष से कम बच्चों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से ग्रस्त मरीजों तथा अत्यंत वृद्ध व्यक्ति को यह खुराक नहीं दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस काम के लिए चिकित्सा कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया है. सीएस ने बताया कि फाइलेरिया से लड़ाई सामूहिक भागीदारी से ही दूर किया जा सकता है. सरकार द्वारा यह अभियान इस उद्देश्य से चलाया जा रहा है कि लोग इस बीमारी से बचें.