11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति पर्व सरहुल पर झूमा जिला

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. लोहरदगा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें परंपरागत नृत्य के साथ हजारो की संख्या में युवक युवतियों ने जुलूस की शोभा बढ़ायी. महात्मा गांधी पथ स्थित झखरा कुम्बा में पहान विरसा उरांव, कहरू उरांव, एतवा उरांव, सोमरा उरांव के द्वारा पूजा अर्चना […]

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. लोहरदगा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें परंपरागत नृत्य के साथ हजारो की संख्या में युवक युवतियों ने जुलूस की शोभा बढ़ायी. महात्मा गांधी पथ स्थित झखरा कुम्बा में पहान विरसा उरांव, कहरू उरांव, एतवा उरांव, सोमरा उरांव के द्वारा पूजा अर्चना की गयी. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए मैना बगीचा तक गयी. शोभायात्रा के दौरान एतिहात के तौर पर सुबह से ही बिजली काट दी गयी थी. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकस नजर आयी. सदर थाना प्रभारी राणा जयप्रकाश खुद इस व्यवस्था में लगे थे.

शोभायात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगी थी. मौके पर विभिन्न समितियों द्वारा सरहुल की आकर्षक झांकियां निकाली गयी. इसमें आदिवासियो की परंपरा वस्त्र और आभूषण को प्रदर्शित किया गया. कई झांकियों में जल, जंगल व जमीन की रक्षा का संकल्प नजर आया. सरहुल की शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते लोग चल रहे थे. मांदर की थाप पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने भी झूम कर मांदर बजाया. वहीं विधायक सुखदेव भगत पूरे लय में नगाड़ा बजाते हुए शोभायात्रा में शामिल थे.

सरहुल पर्व वसंत ऋतु के दौरान मनाया जाता है और साल पेडों को अपनी शाखाओं पर नये फूल मिलते हैं. सरहुल महोत्सव की कई किवदंतियां महाभारत से भी जुड़ी हुई है. संगीत व नृत्य के साथ आदिवासी समाज के लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. प्रकृति के इस पर्व के दिन लोग अपने घर आंगन में सरई फूल लगा कर अपने घर आंगन को पवित्र करते हैं. सरहुल को लेकर लोहरदगा जिला में विशेष प्रबंध किया जाता है.

लोहरदगा जिला में सरहुल के शोभायात्रा के दौरान ही तेज बारिश होने लगी, लेकिन लोगों के उत्साह में कमी नहीं देखी गयी. वर्षा को लोगों ने प्रकृति का आशीर्वाद माना और बारिश में भींग कर लोगों ने जमकर नृत्य किया. पूरे शहर में मांदर व ढोल की आवाज गूंज रहे थे. हर ओर उत्साह का माहौल देखा गया. शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, विधायक सुखदेव भगत, जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, नप उपाध्यक्ष रऊफ अंसारी, बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ लोहरा उरांव, समाजसेवी सीताराम शर्मा, राजमोहन राम, सुरज अग्रवाल, बालमुकुंद लोहरा, मनोरमा एक्का, सूरज अग्रवाल, सुखदेव उरांव, मनीर उरांव, अनिल उरांव, फिरोज शाह, संजय टोप्पो, कमला देवी, पवन तिग्गा, चन्द्रदेव उरांव, बिरसा उरांव, राजमनी उरांव, चन्द्रशेखर उरांव, फुलदेव उरांव, विनय उरांव, संतोष उरांव, सुरेन्द्र उरांव, आकाश भगत, सोमदेव उरांव, सोमे उरांव, जलेश्वर उरांव,विश्वनाथ भगत, रघु उरांव, वकील उरांव, मनी उरांव, मीना बाखला, अरविंद उरांव, एतवा उरांव, कलावती देवी, शामेला भगत, संतोष उरांव, जलेश्वर उरांव, मेरी उरांव, कार्तिक उरांव, फूलदेव उरांव, बालकिशुन उरांव, कहरू उरांव, शुशीला उरांव, नीलम उरांव सहित बडी संख्या में आदिवासी सरना समुदाय के लोग एवं प्रबुद्धजन उपस्थित थे. शोभा यात्रा जुलूस में 40 से अधिक खोड़हा दलों ने भाग लिया. वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्र पेशरार से खेरवार समाज का खोड़हा दल विशेष रूप से शामिल हुए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोहरदगा इकाई ने प्रकृति पर्व सरहुल के पावन अवसर पर प्रकृति पर्व के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुदरी बाजार स्थित स्टॉल लगाकर शहर वासियों एवं शोभा यात्रा में सम्मिलित सभी के बीच चना, पानी, शरबत आदि का वितरण किया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष छवि सिंह, अंकित कुमार, शुभम कुमार मेहता, विक्रम कुमार, सुभम खत्री, अनुष्का महेंद्र, मिथुन प्रामाणिक, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें