लोहरदगा : लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा एसएसटी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सभी पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को सी-विजिल मोबाइल एप के बेहतर इस्तेमाल की जानकारी दी गयी.
बैठक में बताया गया कि मोबाइल एप का इस्तेमाल कब और कैसे किया जा सकता है. वहीं सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपनी ड्यूटी के दौरान थाना में मौजूद रहें. अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी करवाई की जायेगी. थाना प्रभारी तथा मजिस्ट्रेट एक-दूसरे का मोबाइल नंबर जरूर रखें.
सी-विजिल एप से कोई भी शिकायत मिलने पर 15 मिनट के अंदर शिकायत स्थल पर पहुंचे तथा करवाई से संबंधित फोटो, वीडियो या दस्तावेज तुरंत एप में डालें. उन्होने कहा कि अगर किसी दल या पार्टी का झंडा किसी सार्वजनिक स्थल पर टंगा है तो दल या पार्टी के जिलाध्यक्ष पर एफआइआर करें. बैठक में डीएसपी अजय कुमार सहित थाना प्रभारी और मजिस्ट्रेट मौजूद थे.