कुड़ू़ : थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव में पुलिस तथा मजिस्ट्रेट को बंधक बनाने तथा मारपीट करते हुए पुलिस की वर्दी फाड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. बताया जाता है कि होली के दिन 21 मार्च को जामड़ी गांव से गुजर रहे वाहन के चालक तथा वाहन पर सवार महिला के साथ मारपीट करते हुए छेड़खानी की गयी थी.
मामले की सूचना पर बीच-बचाव करने पहुंची कुड़ू पुलिस तथा मजिस्ट्रेट डाॅ अनूप कुमार को जामड़ी के ग्रामीणों ने बंधक बनाते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ दिया था. इसे लेकर कुड़ू थाना में दो मामला दर्ज किया गया था. इसमें नामजद दो आरोपियों सुरेश उरांव तथा सूरज उरांव को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है.