18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क विकास की आइना होती है

कुड़ू : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने मंगलवार को प्रखंड में तीन सड़कों की आधारशीला रखी. पीएमजीएसवाइ के तहत बननेवाले दो कालीकरण सड़क तथा एक पीसीसी सड़क की आधारशीला रखने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती है. केंद्र तथा राज्य सरकार गांवों […]

कुड़ू : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने मंगलवार को प्रखंड में तीन सड़कों की आधारशीला रखी. पीएमजीएसवाइ के तहत बननेवाले दो कालीकरण सड़क तथा एक पीसीसी सड़क की आधारशीला रखने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती है. केंद्र तथा राज्य सरकार गांवों को पंचायत मुख्यालय से लेकर प्रखंड तथा जिला से जोड़ने वाली सभी कच्ची सड़कों का कालीकरण करने को प्रयासरत है. सड़क बनेगा तो आवागमन के साधन विकसित होंगे.

आवागमन के साधन बनेंगे तो रोजगार के साधन बढ़ेंगे. रोजगार के साधन बढ़ेंगे तो क्षेत्र का विकास होगा. केंद्र तथा राज्य सरकार सरकार द्वारा प्रायोजित विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आम आदमी तक पहुंचाने को प्रयासरत हैं. बताया जाता है कि पीएमजीएसवाइ के तहत मकांदू मोड़ से मेरले तक तथा कड़ाक मोड़ से फंगाटोली होते हुए लावागांई तक लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपये की लागत से पथ कालीकरण तथा दुबांग में आरइओ रोड से चैतू मुंडा के घर तक लगभग बीस लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होना है. मौके पर ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया.
मंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर समस्या के समाधान का भरोसा दिया. मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष धीरज प्रसाद,बिंदेश्वर बेक,राजेश प्रसाद,सुदामा प्रसाद, संजय चौधरी, नरेन राज, बबलू जायसवाल, बीडीओ राजश्री ललिता बाखला, शंकर उरांव, लब्बू उरांव, साजिद अहमद, किरण उरांव, शुभम मोदी, राजदीप सिंह, रामदीप सिंह, भृगुनंदन तिवारी, विकास शाहदेव, अमित कुमार बंटू, पवन अग्रवाल, भूषण प्रसाद, मुन्ना अग्रवाल, दुबराज वर्मा, यदुनंदन तिवारी, बिनोद राम, मुकेश, कैलाश महतो, रामदयाल उरांव, बिनोद, सुधीर यादव, गायन प्रसाद समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें