19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगायें

लोहरदगा : वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर के अलावा सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा […]

लोहरदगा : वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर के अलावा सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे. मौके पर उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगायें.

परीक्षा का संचालन फ्री व फेयर तरीके से हो. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समय पर उपलब्ध करायें. एक बेंच में दो परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की जाये. परीक्षा केंद्रों पर पीने का पानी उपलब्ध सुनिश्चित करायें. इस कार्य में स्कूल के बच्चों को नहीं लगायें, बल्कि अलग से कर्मी की व्यवस्था करें. कमरे में प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है. माध्यमिक वार्षिक परीक्षा (बोर्ड) के लिए 18 केंद्र निर्धारित किये गयें हैं.
इनमें किस्को प्रखंड के एसएस हाई स्कूल में 521 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में 330 परीक्षार्थी, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 232 परीक्षार्थी, कुडू प्रखंड में गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल में 635परीक्षार्थी, एमएस टाकू में 333परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में 576 परीक्षार्थी, राजकीय बुनियादी स्कूल में 530 परीक्षार्थी, लोहरदगा प्रखंड के प्लस टू नदिया हिंदू हाई स्कूल में 505 परीक्षार्थी, कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल में 475 परीक्षार्थी, गर्ल्स हाई स्कूल में 482 परीक्षार्थी, प्लस टू चुन्नीलाल हाइ स्कूल में 548 परीक्षार्थी, यूसी गर्ल्स हाई स्कूल में 562 परीक्षार्थी, यूसी गर्ल्स मिडिल स्कूल में 346 परीक्षार्थी, लुथेरन हाई स्कूल में 480 परीक्षार्थी, राजकीयकृत कस्तूरबा मिडिल स्कूल में 248 परीक्षार्थी, सेन्हा प्रखंड में प्लस टू नंदलाल हाई स्कूल में 541 परीक्षार्थी, राजकीयकृत गर्ल्स मिडिल स्कूल में 361 परीक्षार्थी और भंडरा प्रखंड में एलबीएस हाई स्कूल में 663 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की संख्या किस्को प्रखंड में 1083, कुडू प्रखंड में 2074, लोहरदगा प्रखंड में 3646, सेन्हा प्रखंड में 902 एवं भंडरा प्रखंड में 663 है.
सभी प्रखंड मिला कर इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा में कुल 8368 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में इस बार कुल 1794 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें कला संकाय के 600, वाणिज्य संकाय के 441 और विज्ञान संकाय के 753 परीक्षार्थी हैं. इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए कुल सात केंद्र बनाये गये हैं.
इसमें प्लस टू नदिया हिंदू हाई स्कूल, प्लस टू चुन्नीलाल हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, लुथेरन हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल एवं कस्तूरबा गर्ल्स हाई स्कूल शामिल हैं. इन दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राधीक्षकों व सह केंद्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें