10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में हो गयी बंद, मतगणना आज

लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. इस बार पांच पदों के लिए कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे. छात्र संघ के चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों […]

लोहरदगा : बलदेव साहू महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. इस बार पांच पदों के लिए कुल 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे.
छात्र संघ के चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों आदिवासी छात्र संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जेसीएम, एनएसयूआइ, महाविद्यालय विकास परिषद सहित अन्य दल चुनाव मैदान में अपने अपने प्रत्याशी उतारे थे. निष्पक्ष मतदान के लिए 55 पदाधिकारी और कर्मचारियों को लगाया गया था.
चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद दल बल के साथ मुस्तैद थे. छात्र संघ चुनाव में 9774 मतदाताओं के द्वारा चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे 33 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी.
मंगलवार को बलदेव साहू महाविद्यालय में सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक मतदान किया गया. मतों की गिनती के लिए पांच टेबल में तीन राउंड में मतों की गिनती संपन्न होगी. छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह का माहौल देखा गया. विशेष कर छात्राएं कतारबद्ध होकर मतदान में भाग लिये. विभिन्न छात्र संगठनों के लोग अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं को समझा रहे थे.
सभी रहे मुस्तैद : छात्र संघ चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के अलावा कॉलेज के प्राचार्य प्रो लोहरा उरांव भी मुस्तैद रहे. विद्यार्थियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश देने के बाद वे अपने कार्यालय कक्ष में बैठकर मतदान में नजर रखे हुए थे.
उन्होंने विद्यालय कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति से उन्हें अवगत कराते रहें. प्राचार्य कक्ष में डीएसपी अजय कुमार, बीडीओ गौतम भगत, अमित बेसरा सहित अन्य लोग मौजूद थे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो लोहरा उरांव ने बताया की तकनीकि कारणों से मतदान की प्रतिशत नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें