10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा : तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का रंगारंग समापन, रांची बना ओवरऑल चैंपियन

लोहरदगा : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार और लोहरदगा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बहुद्देशीय भवन के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को रंगारंग समापन हो गया. प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब रांची को मिला, वहीं पश्चिमी सिंहभूम रनरअप रहा. समापन समारोह में […]

लोहरदगा : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार और लोहरदगा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बहुद्देशीय भवन के इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का बुधवार को रंगारंग समापन हो गया.

प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन का खिताब रांची को मिला, वहीं पश्चिमी सिंहभूम रनरअप रहा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री सह लोहरदगा सांसद श्री सुदर्शन भगत मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री सुदर्शन भगत ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया. उन्‍होंने मौके पर खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही.सुदर्शन भगत ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है. सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी तैयार करें और उन्हें प्रशिक्षित करें जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिला व देश का नाम रौशन करें.

साथ ही खेल के साथ डिग्री भी होनी जरूरी है, ताकी सरकार आपको रोजगार दे पाये. खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. प्रतियोगिता में विजेता रहीं बेटियों को मंत्री ने बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह अपने माता-पिता व देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी.प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न तथा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया. मंत्री ने कहा कि खेल में हार-जीत होते रहती हैं, लेकिन जीतेगा वही खिलाड़ी, जो खेल को खेलेगा. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन उनका भी मनपसंद खेल रहा है तथा आज इस खेल से कई खिलाड़ी विदेशों में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं.

विशिष्ट अतिथि उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि लोहरदगा के खिलाड़ी ऊर्जावान हैं. खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है. इससे शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि होती है. खेल हमे लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए प्रेरित करता है. जीवन में अनुशासन सिखने का यह बृहद मंच है. खिलाड़ियों से कहा कि खेल जीवन का प्राणदायी अमृत के समान है. इसको खेलने के लिए मन,ध्यान और दृढ़ धैर्य की आवश्‍यता होती है.

डीसी ने कहा कि हमारे राज्य के प्रतिभागी पदक जीत कर आयें. नागुपर में जो राष्ट्रीय टूर्नामेंट होना है उसे लक्ष्य बनायें. हम लोहरदगा में उन्हें सम्मानित करेंगे. आने वाले समय में झारखंड के सभी 24 जिलों का एक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करायेंगे.मौके पर उप विकास आयुक्त आर रोनिटा, पूर्व विधायक रमेश उरांव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, डॉ गणेश प्रसाद, बीडीओ गौतम भगत, किशोर कुमार वर्मा, अरुण राम समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel