Advertisement
लोहरदगा : इको फ्रेंडली की तर्ज पर धोरधोरवा नाला को किया जायेगा विकसित
कुड़ू : राज्य विकास परिषद के सीइओ सह राज्य सरकार के सलाहकार अनिल स्वरूप ने मंगलवार को प्रखंड के नामुदाग के समीप धोरधोरवा नाला पर बने राज्य की दूसरी सबसे ऊंची रेलवे पुलिया का निरीक्षण किया. इस दौरान वन विभाग द्वारा बनाये गये पौधा बम के संबध में जानकारी ली. राज्य सरकार के सलाहकार सीइओ […]
कुड़ू : राज्य विकास परिषद के सीइओ सह राज्य सरकार के सलाहकार अनिल स्वरूप ने मंगलवार को प्रखंड के नामुदाग के समीप धोरधोरवा नाला पर बने राज्य की दूसरी सबसे ऊंची रेलवे पुलिया का निरीक्षण किया. इस दौरान वन विभाग द्वारा बनाये गये पौधा बम के संबध में जानकारी ली.
राज्य सरकार के सलाहकार सीइओ को वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास कुमार उज्जवल ने बताया कि वन विभाग नामुदाग के समीप धोरधोरवा नाला पर बने रेलवे पुलिया को इको फ्रेंडली के तर्ज पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है. यहां पर कुड़ू प्रखंड के साथ-साथ लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी,पलामू प्रमंडल से लेकर राज्य के दूसरे हिस्से व अन्य प्रदेशों से लेकर विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले बेल्जियम के पर्यटक यहां पहुंचे थे.
सीइओ रेलवे पुलिया के नीचे आकर प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा देख काफी प्रभावित हुए़ मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने राज्य सरकार के सलाहकार सह राज्य विकास परिषद के सीइओ को बताया कि वन विभाग ने पौधा बम का निर्माण किया है. मिट्टी से बने खिलौने के भीतर बीज डाला गया है. दीपावली में बच्चे खिलौने का प्रयोग करने के बाद जहां भी इसे फेकेंगे इसके बाद मिट्टी से बने खिलौने के भीतर से पौधा जन्म लेगा तथा पेड़ तैयार होगा.
सीइओ को वन विभाग की टीम ने पौधा बम भेंट किया. इस मौके पर सीइओ ने कहा कि इको फ्रेंडली के तर्ज पर पर्यटन स्थल के रूप में धोरधोरवा नाला को विकसित करेंगे. ताकि पर्यटन के क्षेत्र में नाम हो. मौके पर विकास उज्जवल, वन क्षेत्र पदाधिकारी कुड़ू आभा सिंह, राजेंद्र राम, वनपाल हरेंद्र सिंह,वनरक्षी मुकेशचंद्र प्रजापति, जया उरांव, सुरेश सिंह यादव, अशोक लोहरा, संदीप राम, किशोरनंद समेत कुड़ू तथा लोहरदगा वन विभाग के कर्मी, वन समन्वय सुरक्षा समिति के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement