28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर, जतरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के ग्राम धोबाली में आयोजित ऐतिहासिक जतरा पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत थे. विधायक के कार्यक्रम स्थल धोबाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने फिता काट कर किया. मौके पर विधायक […]

लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के ग्राम धोबाली में आयोजित ऐतिहासिक जतरा पर रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुखदेव भगत थे. विधायक के कार्यक्रम स्थल धोबाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने फिता काट कर किया.
मौके पर विधायक ने कहा कि जतरा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने से लोग सामूहिक मनोरंजन करते हैं. जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. इसे बनाये रखने की जरूरत है. जतरा आदिवासी समाज के रीति-रिवाज एवं परंपरा को और प्रगाढ़ करता है. आदिवासी समाज ही एक ऐसा समाज है जहां सांस्कृतिक नृत्य में बच्चे-बूढ़े तक अपनी सहभागिता निभाते हैं. उन्होंने विशेषकर युवाओ से अपनी परंपरा को और मजबूत करने के लिए आगे आने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत भजन से किया गया.
लोगों ने रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. मौके पर सुनैना कुमारी, आलोक साहू, जगलाल मुंडा, सरिता उरांव, गुलशन उरांव, सुलेंद्र लोहरा, अनिल उरांव, एतवा उरांव, उमेश उरांव, राजन उरांव, संदीप उरांव, रंजन उरांव, सुनील उरांव, सुधीर उरांव, सुखदेव लोहरा, डहरू उरांव, महादेव उरांव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें