25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ ने किया रक्तदान

लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन ने रविवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया. मौके पर कमांडेंट 158 बटालियन के मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 1953 व इसके बाद लेह, सीमांत, जांच चौकियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सौंपी गयी थी. केरिपुबल को अक्साई चीन के निकट भारत-तिब्बत सीमा पर सुरक्षा […]

लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन ने रविवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया. मौके पर कमांडेंट 158 बटालियन के मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि 1953 व इसके बाद लेह, सीमांत, जांच चौकियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सौंपी गयी थी. केरिपुबल को अक्साई चीन के निकट भारत-तिब्बत सीमा पर सुरक्षा का जोखिम भरा काम सौंपा गया था, जहां 21 अक्तूबर 1959 को केरिपुबल की एक छोटी सी पार्टी तिब्बत सीमा के समानांतर गश्त हेतु बाहर निकली.
हाट रिप्रंग नामक स्थान पर चीनी सैनिकों ने स्वचालित हथियारों से सैनिकों के इस छोटे से लेकिन बहादुर दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस बल के गश्ती दल के कार्मिकों ने उस समय बहुत बहादुरी का परिचय दिया और उनका डट कर सामना किया. केरिपुबल ने अपनी मातृभूमि पर कब्जा नहीं करने दिया और बहादुरी से मातृभमि की रक्षा के लिए लड़ते हुए इस बल के 10 जवानों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिये.
उन्होंने देश की खातिर अपने प्राण समर्पित कर न केवल बल का नाम रोशन किया है. बल्कि सत्य निष्ठा से बल को उसके भावी कार्य समझाया. इस कारण से पूरे देश में समस्त पुलिस बलों व समस्त अर्द्धसैनिक बलों द्वारा हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.
कमांडेंट ने इस वर्ष एक सितंबर से 31 सितंबर तक ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 419 पुलिस कर्मियों के नाम लेकर सभी को अवगत करवाया. मौके पर सदर अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें केरिपुबल के जवानों के साथ आम नागरिकों ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त संग्रहण किया. मौके पर एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी आरपी फिलिप, सुरेश उरांव, अमरेंद्र तिवारी समेत सीआरपीएफ जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें