25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोजेक्ट उवि में थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, कहा – उग्रवाद को समाप्त करेंगे

किस्को : प्रखंड क्षेत्र के तिसिया गांव में प्रोजेक्ट उवि में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पहाड़ी क्षेत्र में हो रही समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया. इसमें मुख्य रूप से लोहरदगा से रिचुघुटा तक सड़क निर्माण नहीं होने पर हो रहे परेशानियों के बारे में लोगों की […]

किस्को : प्रखंड क्षेत्र के तिसिया गांव में प्रोजेक्ट उवि में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पहाड़ी क्षेत्र में हो रही समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श किया गया. इसमें मुख्य रूप से लोहरदगा से रिचुघुटा तक सड़क निर्माण नहीं होने पर हो रहे परेशानियों के बारे में लोगों की राय जानी गयी.
लोगों ने बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य वर्षों से चल रहा है. लेकिन कई प्रकार के रुकावट पैदा होने से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है. कभी उग्रवाद समस्या, तो कभी कोई समस्या सड़क निर्माण में बाधा डाल रही है. सड़क खराब होने से उग्रवादियों को घटना को अंजाम देने में सहयोग मिलता है. सड़क के कारण तिसिया उच्च विद्यालय कई सालों से बंद पड़ा है.
थाना प्रभारी ने लोगों को आगे आने के लिए जागरूक किया गया. कहा कि अगर प्रसाशन 80 कदम चलने को तैयार है, तो ग्रामीणों को 20 कदम चलने की जरूरत है. लोगों ने कहा कि सड़क समस्या होने से गर्भवती महिला व मरीजों को अस्पताल ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किस्को से तिसिया की दूरी आठ किलोमीटर है.
लेकिन यह दूरी 80 किलोमीटर लगती है. ग्रामीणों द्वारा पाखर, देवदरिया, व पहाड़ी इलाको के सड़कों पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने विकास के लिए आगे आने का संकल्प लिया. थाना प्रभारी ने कहा कि विकास कार्य के लिए हर प्रकार की बाधा से लड़ने के लिए हम तैयार है. मौके पर जगुआर के इंस्पेक्टर जयनाथ साही, मदन साहू, सीताराम उरांव, मुस्तफा अंसारी, जगदीश महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें