कुड़ू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के बड़कीचांपी स्थित ईंट भट्ठा में बीती रात विवाद में दीपू लोहार ने छोटे भाई संजय लोहार की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी भाई फरार है. एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि भंडरा के चट्टी बेड़ो गांव निवासी रघु लोहार के दो पुत्र दीपू लोहार तथा संजय लोहार बड़की चांपी गांव स्थित ईंट भट्ठा में रहते थे. संजय वाहन चालक तथा दीपू भट्ठा में काम करता था. शनिवार शाम लगभग छह बजे दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ.
बड़े भाई दीपू ने घर मे रखे लकड़ी के फराठी से संजय के माथे पर मार दिया. उसे लोहरदगा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी सुशीला ने बताया कि जब वह घर आयी तो खून से लथपथ पति को तड़पता देखी. शीघ्र उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी.