11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाईचारगी से मनायें दुर्गापूजा

लोहारदगा : दुर्गापूजा को लेकर उपायुक्त बिनोद कुमार ने अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला हर समुदाय के पर्वों में अमन चैन कायम करने का मिसाल पेश करते रहा है. हर समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ मिल जुल कर पर्व मनाते है. उन्होंने […]

लोहारदगा : दुर्गापूजा को लेकर उपायुक्त बिनोद कुमार ने अधिकारियों व शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिला हर समुदाय के पर्वों में अमन चैन कायम करने का मिसाल पेश करते रहा है. हर समुदाय के लोग एक-दूसरे के साथ मिल जुल कर पर्व मनाते है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जाती है कि इस बार की दशहरा बीते वर्ष से भी बेहतर हो.
कहा कि कुछ असामाजिक तत्व की बुरी नजर जिले के अमन चैन पर लग सकती है. उन्होंने कहा कि उनसे निबटने के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे लोगों को चिह्नित कर लोग जिला प्रशासन को बतायें. जिला प्रशासन उससे निबटने के लिए तैयारी कर ली है. आये दिन सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा भ्रामक खबर फैलाने की सूचना मिलती रही है.
उन्होंने कहा कि वाट्सएप, फेसबुक व ट्विटर पर नजर रखी जायेगी. वाट्सएप के ग्रुप एडमिन किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट के लिए जिम्मेवार माने जायेंगे. ग्रुप एडमिन गलत व भ्रामक खबरों की सूचना जिला प्रशासन को दें. उपायुक्त ने कहा कि दशहरा पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रहेगा. आमजन कभी भी सहायता के लिए इस पर सूचना का अदान-प्रदान कर सकते है. परिवहन व्यवस्था पर उपायुक्त ने कहा कि सप्तमी से लेकर दशमी तक शाम छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में निषेध होगा.
रावन दहन का आयोजन बक्शीडीपा मैदान में किया जायेगा. नगर परिषद शहर की साफ-सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था करेगा. सिविल सर्जन लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि वे अपने चिकित्सकों की टीम 24 घंटे तैनात रखेंगे.
वे एंबुलेंस का भ्रमण भी नगर पंचायत क्षेत्र में करायेंगे. अग्निशमन विभाग को सतर्क रहने का निदेश दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि बंगाल की खाड़ी व ओड़िशा के तटीय क्षेत्र से चक्रवाती तूफान तितली से झारखंड में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश आने की संभावना है. उन्होंने सभी जिलेवासियों को इससे निबटने के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि पूजा पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. सीसीटीवी से शहरवासियों पर नजर रखी जायेगी. पूजा के अवसर पर पशु तस्करों को रोकने के लिए जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट लगाये जायेंगे. शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त आर रोनिटा, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सभी थाना के थाना प्रभारी, विभिन्न विभाग के पदाधिकारीगण, सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य, अंजुमन इस्लामियां के प्रतिनिधि व जिले के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel