23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीएसएनएल की विंग्स सेवा से उपभोक्ताओं को हो रहा है लाभ : मनोज सिन्हा

केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा रांची : केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीएसएनएल की विंग्स सेवा 25 जुलाई 2018 से लागू की गयी है. विंग्स बीएसएनएल की बिल्कुल नयी सेवा है, जिसके जरिये कोई उपभोक्ता बिना किसी सिम के दूसरे उपभोक्ता को वॉइस या विडियो कॉल मोबाइल, लैपटाप और टैब […]

केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा
रांची : केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि बीएसएनएल की विंग्स सेवा 25 जुलाई 2018 से लागू की गयी है. विंग्स बीएसएनएल की बिल्कुल नयी सेवा है, जिसके जरिये कोई उपभोक्ता बिना किसी सिम के दूसरे उपभोक्ता को वॉइस या विडियो कॉल मोबाइल, लैपटाप और टैब से कर सकता है. यह सेवा पूरे भारत में केवल बीएसनएल द्वारा प्रदान की जा रही है. वह सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यह प्लान वैसे स्थानों में बहुत उपयोगी है, जहां इंटरनेट सेवा तो उपलब्ध है, लेकिन मोबाइल सिग्नल कमजोर है, सिग्नल नहीं है या आवाज ठीक से सुनाई नहीं दे रही है. इसके लिए देश के किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का प्रयोग किया जा सकता है. रोमिंग शुल्क भी बिल्कुल मुफ्त है. यह सेवा आॅनलाइन और आॅफलाइन ली जा सकती है. इसके लिए 1,099 रुपये देने होंगे. झारखंड परिमंडल में अभी तक 46 ग्राहक विंग्स कनेक्शन से जुड़ चुके हैं. बीएसएनएल ने अपने मौजूदा लैंडलाइन उपभोक्ता के लिए यह सेवा दो माह के लिए मुफ्त में दी है.
विद्यार्थियों को इस प्लान में रजिस्ट्रेशन शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी गयी है. प्रोमोशनल आॅफर के तहत इस सेवा को सरकारी, पीएसयू कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर व महाप्रबंधक विपणन रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि विंग्स का नया आॅफर विद्यार्थी व लैंडलाइन ग्राहकों के लिए काफी लाभकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें