Advertisement
मुख्यमंत्री का ग्राम चैपाल आज
लोहरदगा : दो अक्तूबर को जिले के भंडरा प्रखंड के जमगांई पंचायत के झींको गांव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ग्राम चौपाल लगायेंगे और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास श्रमदान करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के साथ कार्यक्रम में आम लोगों के सुविधा के […]
लोहरदगा : दो अक्तूबर को जिले के भंडरा प्रखंड के जमगांई पंचायत के झींको गांव में मुख्यमंत्री रघुवर दास ग्राम चौपाल लगायेंगे और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास श्रमदान करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के साथ कार्यक्रम में आम लोगों के सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधि व्यवस्था में थोड़ी भी लापरवाही हुई, तो संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर जबावदेही तय करते हुए सीधी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभा स्थल की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतें. इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग की ओर से किए जाने वाले व्यवस्था को पूरी जिम्मेवारी के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिये.
उपायुक्त श्री कुमार ने पथ निर्माण, आरइओ एवं विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने, सभा स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था करने समेत संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन पर होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी तेज गति से करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया.
बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी आर रोनीटा, परियोजना निदेशक आईटीडीए रबिन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत सहित जिले के अनेक विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement