Advertisement
हिंडालको कंपनी के डंपिंग यार्ड को शहर से दूर शिफ्ट करें
लोहरदगा : रेलवे डिवीजन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक रांची में हुई. इसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा, रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग सहित अनेक जिलों का रेलवे से संबंधित मांगों को रखा.सांसद ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण करने के साथ-साथ पुराने रेलवे स्टेशन जो शहर में अवस्थित है उसे मुख्य स्टेशन […]
लोहरदगा : रेलवे डिवीजन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक रांची में हुई. इसमें राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा, रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग सहित अनेक जिलों का रेलवे से संबंधित मांगों को रखा.सांसद ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण करने के साथ-साथ पुराने रेलवे स्टेशन जो शहर में अवस्थित है उसे मुख्य स्टेशन के तौर पर विकसित करने की बात बोर्ड की बैठक में रखी. धीरज साहू ने लोहरदगा शहर में स्थित हिंडालको कंपनी के डंपिंग यार्ड को शहर से दूर शिफ्ट करने की मांग रखी.
उन्होंने लोहरदगा-रांची रेल मार्ग पर पिस्का नगड़ी रेलवे स्टेशन के समीप अधूरे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की भी बात रखी. बैठक में रांची से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, राजधानी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेन जो उत्तर प्रदेश को जोड़ती है उनका मार्ग भाया लोहरदगा करने की बात रखी.
धीरज साहू ने कहा कि लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन भाया लोहरदगा करने से मार्ग की दूरी और समय दोनों की बचत होगी. उन्होंने पर्यटन के मद्देनजर रांची-हटिया से पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तारीकरण लोहरदगा तक करने की मांग की. बैठक में धीरज साहू ने रांची, लोहरदगा, गुमला, कोरबा, छत्तीसगढ़ को रेल मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement