23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1203 वादों का निष्पादन, 2.10 करोड़ से अधिक का राजस्व राजस्व प्राप्त हुआ

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1203 वादों का निष्पादन, 2.10 करोड़ से अधिक का राजस्व राजस्व प्राप्त हुआ

लोहरदगा़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देशानुसार तथा पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के तत्वावधान में सिविल कोर्ट परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष राजकमल मिश्रा, उपायुक्त सह डालसा उपाध्यक्ष डॉ ताराचंद, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय प्रेमलता त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सह डालसा सदस्य सादिक अनवर रिजवी तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. छह बेंच का गठन : डालसा सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए कुल छह बेंच का गठन किया गया था. बेंच संख्या एक में विद्युत से संबंधित मामले जिला जज प्रथम स्वयंभू के नेतृत्व में रखे गये. बेंच संख्या दो में पारिवारिक, एमएसीटी, क्रिमिनल अपील, सिविल अपील एवं मेट्रिमोनियल मामलों की सुनवाई हुई. बेंच संख्या तीन में क्रिमिनल कंपाउंडेबल, माइंस एंड मिनरल्स, पुलिस एक्ट, मोटर वाहन अधिनियम तथा एक्साइज से जुड़े मामलों का निस्तारण सीजेएम केके मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. बेंच संख्या चार में सभी सिविल मामले तथा एसबीआइ, यूनियन बैंक, बीएसएनएल, पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित प्रकरण सीनियर सिविल जज रोहित कुमार के नेतृत्व में रखे गये. बेंच संख्या पांच में ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों से जुड़े मामले सिविल जज जूनियर डिवीजन अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निस्तारित किये गये. बेंच संख्या छह में कंज्यूमर फोरम, म्युनिसिपल लॉ, लेबर लॉ, रेवेन्यू केसेज सहित अन्य मामलों की सुनवाई सदस्य कंज्यूमर फोरम पूनम सुनीता बाड़ा के नेतृत्व में हुई. आयोजन के दौरान कुल 1203 वादों का निष्पादन किया गया, जिससे 2,10,58,596 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. निस्तारित वादों में 273 मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित थे. उत्कृष्ट बच्चों को डालसा ने किया सम्मानित : झालसा रांची के निर्देशानुसार संविधान दिवस 26 नवंबर के अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया, इनमें 40 विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान छह छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित छात्राओं में अंकिता कुमारी (गवर्नमेंट प्लस टू चुन्नीलाल विद्यालय), आनंदी कुमारी (एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल लोहरदगा), अंशु तिर्की (एमएलए इंटर महिला कॉलेज), अंजली कुमारी (संत उर्सलाइन गर्ल्स स्कूल), रोशनी कुमारी (संत उर्सलाइन गर्ल्स स्कूल) तथा पूजा कुमारी (गवर्नमेंट प्लस टू चुन्नीलाल विद्यालय) शामिल हैं. पीडीजे राजकमल मिश्रा, कुटुंब न्यायालय की न्यायाधीश प्रेमलता त्रिपाठी, उपायुक्त डा. ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर जिला जज प्रथम एसडीओ अमित कुमार, पीएलए चेयरमैन शिव कुमार, एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी, अधिवक्ता, बैंककर्मी, पीएलवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel