लोहरदगा : केंद्र सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित जिले के 154 गांवों में अभियान के द्वितीय चरण में मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर उतारने को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का ग्राम स्वराज अभियान 1जून से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा. बैठक में विनोद कुमार ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर इसका लाभ गांव में पहुंचायें, ताकि गांव के लोगों का जीवन स्तर में परिर्वतन हो सके.
बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एवं मिशन इंद्रधनुष की बारी बारी से समीक्षा की. समीक्षा के बाद उपायुक्त श्री कुमार ने सभी योजनाओं को ससमय चयनित कर 154 गांव के लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजना के सफल संचालन में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो.
कोताही बरते जाने पर संबंधित दोषी अधिकारी एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने सभी चयनित गांव में स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा का बहाल प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया. वहीं गांव के युवक एवं युवतियों को कौशल विकास से जोड़ प्रशिक्षत कर रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव एवं ग्रामीणों का विकास तभी संभव है जब वहां रोजगार का सृजन हो. बैठक के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वय को लेकर अधिकारियों को अन्य कई निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी शशिधर मंडल, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीईओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, डीपीओ महेश भगत, वीरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे, सभी प्रखंडो के बीडीओ, सीओ सहित जिले के तमाम विभागो के अधिकारी मौजूद थे.