25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा चरित्र निर्माण शिविर का उद्घाटन

लोहरदगा : गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के प्रांगण में आर्य वीर दल, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में सात दिवसीय युवा चरित्र निर्माण शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रातः यज्ञ उपरांत दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ किया गया. शिविर के प्रथम सत्र के मौके पर वैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि समाज को […]

लोहरदगा : गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के प्रांगण में आर्य वीर दल, झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में सात दिवसीय युवा चरित्र निर्माण शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रातः यज्ञ उपरांत दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ किया गया. शिविर के प्रथम सत्र के मौके पर वैद्यनाथ मिश्रा ने कहा कि समाज को आगे लाने में वेद प्राचीनकाल से ही बेहद महत्वपूर्ण रहा है. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जितेंद्र मेहर ने किया. आचार्य शरद चंद आर्य ने आर्यवीर को संबोधित किया. उन्होंने शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि यह आप लोगों का परम सौभाग्य है की आप इस प्रकार के शिविरों में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए हैं.

आज के इस भौतिकवाद के चकाचौंध में हम अपने जीवन के वास्तविक उद्देश्य को भूल गये हैं. आर्य वीर दल के युवा चरित्र निर्माण शिविर में हम लोग मानव जीवन का जो लक्ष्य है उसे सुखद जीवन एवं सफल जीवन बनाने की कलाओं को सिखाया जायेगा. शिविर में आये हुए लोगों को शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए आसन प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. वही मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए संध्या हवन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षणार्थियों को डॉक्टर जितेंद्र मेहर, आचार्य गणेश शास्त्री,

व्यायाम शिक्षक संतोष नैष्टिक, महादेव आर्य अर्जुन देव आर्य, नूतन आर्य देवारे, दीपक शास्त्री, ओंकार आर्य, सियाराम आर्य, योगेंद्र आर्य, तपेश्वर गोस्वामी, देव शास्त्री, दिनेश गुप्ता, अभय भारती एवं शिविरार्थियों के अभिभावक गण व जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के गणमान्य लोग जन सहयोग कर रहे हैं. मौके पर लाल नवल किशोर नाथ शाहदेव, गुप्तेश्वर गुप्ता, वैद्यनाथ मिश्रा, शंभू शिखर, विजय जायसवाल, महिला मंडल की मंजू देवी, अनुराधा साहू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें