13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित किया

डीएसई ने किस्को व पेशरार प्रखंड के स्कूलों का किया निरीक्षण लोहरदगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने जिले के किस्को तथा सुदूरवर्ती प्रखंड पेशरार के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अरिया टंगरा टोली स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुबह 7.15 बजे बंद पाया गया. राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरहु, राजकीयकृत […]

डीएसई ने किस्को व पेशरार प्रखंड के स्कूलों का किया निरीक्षण
लोहरदगा : जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने जिले के किस्को तथा सुदूरवर्ती प्रखंड पेशरार के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अरिया टंगरा टोली स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सुबह 7.15 बजे बंद पाया गया. राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चरहु, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गढ़ कसमार में बिना सूचना के सरकारी शिक्षक अनुपस्थित पाये गये यहां दो पारा शिक्षक उपस्थित थे.
राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिढ़नी, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय पुंदाग, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय हेसाग नवाटोली, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ऊपर तुरियाडीह में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये.
राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय चुरवे, राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बालाडीह निरीक्षण के क्रम में बंद पाये गये. इस दौरान अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन, मानदेय भुगतान उक्त तिथि का स्थगित करते हुए कारण पृच्छा की गयी है. मौके पर मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया गया. कार्यरत रसोइया और संयोजिका को निर्देश दिया गया कि एमडीएम में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाये. मेन्यू का पालन किया जाये.
डीएससी ने शिक्षकों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य और दायित्व का अनुपालन करें. पाठ्य पुस्तिका का नियमित संधारण करना सुनिश्चित करें. विद्यालय को उपलब्ध कराये गये कीट तथा विभिन्न अनुदानों का सत्र 2016-17 और 2017-18 का उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब समर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें