11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छी पहल. एक छत के नीचे बनेगा 40 हजार विद्यार्थियों का मध्याह्न भोजन

अनामृता फाउंडेशन कंपनी एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू संभवतः दो नवंबर से मध्याह्न भोजन की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी वर्तमान में रसोइये के रूप में कार्यरत कर्मियों को बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा : डीसी लोहरदगा : लोहरदगा, सेन्हा एवं किस्को प्रखंड के विद्यालयों में चलंत कस्टमाइज्ड मील डिलीवरी वैन […]

अनामृता फाउंडेशन कंपनी एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू

संभवतः दो नवंबर से मध्याह्न भोजन की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी
वर्तमान में रसोइये के रूप में कार्यरत कर्मियों को बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा : डीसी
लोहरदगा : लोहरदगा, सेन्हा एवं किस्को प्रखंड के विद्यालयों में चलंत कस्टमाइज्ड मील डिलीवरी वैन से मध्याह्न भोजन पहुंचाया जायेगा. इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए अनामृता फाउंडेशन कंपनी एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू किया गया. एमओयू में जिले के तीन प्रखंडों के स्कूल के अलावा गुमला जिले का घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखंड के स्कूलों को भी सम्मिलित किया गया है. मौके पर उपस्थित उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि वर्ग 01 से वर्ग 08 तक के स्कूलों में सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन बच्चों को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.
आये दिन स्कूलों में दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया जाता रहा है. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं हिंडाल्को के सीएसआर मद से अनामृता फाउंडेशन के साथ मध्याह्न भोजन स्कूली बच्चों तक पहुंचाने के लिए करार किया गया है. यह करार प्राथमिक चरण में 26 अप्रैल2018 से 25 अप्रैल 2021 तक के लिए किया गया है एवं आने वाले दिनों में और भी अन्य स्कूलों इस योजना से आच्छादित किया जायेगा. संभवतः दो नवंबर से मध्याह्न भोजन की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जायेगी.
लोहरदगा एवं गुमला जिला के सीमा क्षेत्र पर अवस्थित कंडरा में लगभग पौने दो एकड़ भूमि में एक एकीकृत किचन का निर्माण किया जायेगा. यहां से प्रतिदिन दोनों जिले के करीब 40 हजार बच्चों को मध्याह्न भोजन पहुंचाया जायेगा. सीएसआर मद से हिंडाल्को द्वारा करीबन 05 करोड़ की राशि प्लांट के आधारभूत संरचना के निर्माण एवं चलंत वाहनों के लिए व्यय किया जायेगा. अनामृता फाउंडेशन के मार्केटिंग चेयरमेन ज्योति रंजन ने बताया कि कंडरा में एकीकृत किचेन सुरक्षा के दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित होगा.
यहां अत्याधुनिक तकनीकी के उपकरण होंगे. किचन में भोजन का निर्माण पूरी तरह वाष्प आधारित होगा जो कि स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक गुणों से भरपूर और काफी लाभदायक भी होगा. साफ सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा. उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि वर्तमान में रसोइये के रूप में कार्यरत कर्मियों को बेरोजगारी जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इन कर्मियों को उन्ही स्कूलों में बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन के वितरण के कार्य मे लगाकर पहले के अनुरूप ही मानदेय मुहैया कराया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मध्याह्न के संचालन का कार्य संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को दिया जाता रहा है. अतिरिक्त आवंटित कार्य के दबाव से पठन पाठन के कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ता है. इस करार से शिक्षक अब शैक्षणिक कार्य के लिए ज्यादा स्वतंत्र और दबावमुक्त महसूस करेंगे.
मध्याह्न भोजन के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार की अपार संभावना है. साथ ही भोजन बनाने के लिए प्रयुक्त पदार्थों का निरीक्षण एवं जांच भी अब एकीकृत रूप से बनाये गये किचन में किया जा सकता है.हिंडाल्को के अध्यक्ष बीके झा ने हिंडाल्को के तरफ से करार पर हस्ताक्षर किया और बताया कि हिंडाल्को शुरू से ही सीएसआर कार्यों में रूचि दिखाता रहा है. इस कार्य के लिए एकीकृत रसोई के निर्माण में अपना योगदान दें, लोहरदगा एवं गुमला जिला के बच्चों के भविष्य के बेहतर बनाने में अपना सहयोग दे रहा है.
श्री झा ने कहा कि हिंडाल्को और अन्नामृता फाउंडेसन के बीच करार हुआ है. और इस करार के अनुसार हिंडाल्को एकीकृत कीचन से संबंधित संसाधन अन्नामृता फाउंडेसन को उपलब्ध करायेगा. श्री झा ने लोहरदगा एवं गुमला जिला के उपयुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रेरणा से इतने बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जा रहा है. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधिक्षक रेणुका तिग्गा, जिला शिक्षा अधीक्षक गुमला गनौरी मिस्त्री, हिंडाल्को के प्रेसिडेंट बीकेझा, उपाध्याय आशीष, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार, अभय कुमार सिंह, अनामृता फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय टिक्कू, अंजनी प्रिया के साथ साथ जिले के अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel