लोहरदगा : शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के वीर बुधु भगत सभागार में एनडीआरएफ ने विद्यालय सुरक्षा से संबंधित कक्षा आठवीं से12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को आपदा के समय बचाव, सुरक्षा संबंधित बातों से अवगत कराया गया. इसका नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र कुमार व सब इंस्पेक्टर चंद्रकांत ने किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, ओम व भारत माता की तस्वीर पर दीप जला व पुष्प अर्पित कर किया गया. मौके पर विद्यार्थियों को आपदा से ग्रसित व्यक्तियों को डॉक्टर तक पहुंचाने से पहले किस तरह मरीज को प्राथमिक उपचार करना चाहिए.
किसी दुर्घटना में रक्त स्त्राव, हड्डी टूटने, आंख में चोट आने, हार्ट अटैक होने, भोजन करते समय गले में भोजन फंसने पर अस्पताल ले जाने के पूर्व चिकित्सा के उपाय प्रायोगिक विधि कर बताया गया. लोहरदगा जिला में यह पहला विद्यालय है, जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दल द्वारा छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव व सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी.
मौके पर समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, अजय प्रसाद, प्रधानाचार्य कुमार विमलेश, सुरेश चंद्र पांडेय सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.