Advertisement
मनरेगा को लेकर गांव-गांव में मजदूरों को काम उपलब्ध करायें
भंडरा : भंडरा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सोना उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. मौके पर कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि गेहूं व चना के बीज किसानों के बीच बांटे गये. मनरेगा योजना को लेकर गांव-गांव में मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक […]
भंडरा : भंडरा प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सोना उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. मौके पर कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि गेहूं व चना के बीज किसानों के बीच बांटे गये. मनरेगा योजना को लेकर गांव-गांव में मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रत्येक गांव में एक कुआं बनाने की सहमति बनी. कहा गया कि मनरेगा के तहत मसमानो व भंडरा पंचायत में कम खर्च किया गया है.
शौचालय निर्माण कार्य में भौंरो पंचायत, आकाशी पंचायत, उदरंगी पंचायत में शौचालय निर्माण का भुगतान नहीं होने की शिकायत तीनों पंचायत के मुखिया ने किया. समिति द्वारा बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दिया गया.
जमगाई पंचायत की मुखिया धनेश्वरी उरांव द्वारा समिति की बैठक में पूछा गया कि मध्य विद्यालय जमगाई में प्रत्येक छात्रों से 500 रुपये जूता, मोजा,बैग, स्टेशनरी खरीदने के लिए शिक्षकों ने लिया है.
प्रमुख द्वारा बीइइओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. राजस्व विभाग के समीक्षा में सीओ नितिन शिवम गुप्ता ने बताया कि विधवा पेंशन का आवेदन लिया जा रहा है. बैठक में बाल विकास, कल्याण विभाग से कोई उपस्थित नहीं था. आपूर्ति पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड बनाने के लिए 1910 आवेदन मिला है. जबकि मात्र 300 राशन कार्ड बनाने का निर्देश प्राप्त है.
बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने सभी मुखियाओं को बताया कि सभी विद्यालयों में हैंडवॉश यूनिट बनाना आवश्यक है. बैठक में उप प्रमुख रंजीत उरांव, एतवा उरांव, अख्तर अंसारी समेत अन्य पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement