Advertisement
इमरजेंसी केयर ग्रुप ने बच्ची को लिया गोद
लोहरदगा : समाज में मानवता और सामाजिक सौहार्द्र के संदेश के साथ क्रियाशील इमरजेंसी केयर ग्रुप ने एक बच्ची को गोद लिया. बच्ची के शरीर में खून नहीं बन पाने से वह बीमार है. जिले के नवाड़ीपाड़ा निवासी सरोज उरांव की 30 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी थैलीसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित है. चिकित्सकों ने उसे […]
लोहरदगा : समाज में मानवता और सामाजिक सौहार्द्र के संदेश के साथ क्रियाशील इमरजेंसी केयर ग्रुप ने एक बच्ची को गोद लिया. बच्ची के शरीर में खून नहीं बन पाने से वह बीमार है. जिले के नवाड़ीपाड़ा निवासी सरोज उरांव की 30 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी थैलीसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित है.
चिकित्सकों ने उसे प्रति माह ए प्लस ब्लड की आवश्यकता बतायी. ब्लड के लिए परिजनों को हर माह दर-दर भटकना पड़ रहा था.इसकी जानकारी मिलने के बाद इमरजेंसी केयर ने बच्ची सुहानी कुमारी को गोद लेने का फैसला लिया. शुक्रवार को ग्रुप के माध्यम से एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया. ग्रुप के सदस्य अरुण राम, देशराज गोयल, विक्रम चौहान, मनोज गुप्ता, अमित वर्मा, अवनी वर्मा, नवीन सोनी, रूपेश कुमार, दीपक अग्रवाल उर्फ दीपू, मोहित कुमार, विकास वर्मा, रोशन शाहदेव, परीक्षित जायसवाल, दीपक कुमार, दिलीप अग्रवाल, अमित राज, अभय भारती, अजय महतो, आलोक कुमार, आनंद सोनी, जितेंद्र सिंह, शाहिद रजा, चंदन अग्रवाल, गौतम कुमार साहू, जितेंद्र मित्तल, किशोर कुमार वर्मा, सुशील कुमार, दीपक देवघरिया, अशोक सिंह, गफ्फार अंसारी, हुसैन अंसारी, अरविंद प्रजापति, अमित राज, लाल विकास नाथ शाहदेव, प्रीतम कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, प्रतीक प्रकाश मोनी, कुणाल अभिषेक, सतीश शाहदेव, उज्जवल कुमार, संजय सोनी आदि ने बच्ची को खून उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है जिससे बच्ची के परिजनों को ब्लड के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
इसके अलावे सीआरपीएफ 158 बटालियन के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार एवं उनके सहयोगी ने भी यह घोषणा की है कि जब भी बच्ची को ब्लड की आवश्यकता होगी तो सीआरपीएफ हर संभव मदद करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement