उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इस तरह वृक्ष, वन भी विश्व के भविष्य हैं. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. बिना पेड़-पौधे के हम क्षण भर भी जीवित नहीं रह सकते हैं. वर्तमान में देश ही नहीं पूरे विश्व में पेड़-पौधों की कमी के कारण प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगा है जो मानव जीवन सहित अन्य जीव-जंतुओ के लिए सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा. सभी लोगों को अपने घर में पेड़-पौधे लगाने होंगे तथा उन्हें सुरक्षित रखना होगा.
उन्होंने पेड़ काटने से वातावरण में होने वाले दुष्परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी. इस कार्यक्रम में लगभग 600 बच्चे वन संरक्षण पर विभिन्न श्लोगन के साथ भाग लिये. बच्चे वन से वायु, वायु से आयु, पेड़ बचाओ, विश्व बचाओ, वन मैन, वन ट्री, ग्रो मारे ट्रिज, पेड़ लगाओ लोहरदगा को हरा बनाओ आदि नारे लगाते हुए रैली निकाली. इससे पूर्व डीएफओ ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा. मौके पर चंद्रशेखर प्रसाद, शोभा विश्वकर्मा, शामी बालाजिनप्पा, आदित्य कुमारी, जुही कुमारी, अभिनव भारती, शिवम शाहदेव, हिमांशु केशरी, हिमांशु कुमार, विक्रम राणा, प्रेमचंद्र उरांव, जीवन साहू, सानिया परवीन, सुमन शाहदेव, सबिया सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे.