लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाई पंचायत अंतर्गत पंडरिया गांव में शनिवार की शाम घर में बिटपी गांव निवासी लोथे उरांव की पत्नी बिरसी उराईन ने घर के छप्पर में से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना परिजनों ने रविवार को भंडरा पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि बिरसी अपने ससुराल बिटपी से शुक्रवार को धानकटनी करने पंडरिया गांव आई हुई थी, जो शनिवार की शाम घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
लोहरदगा : भंडरा प्रखंड के पंडरिया गांव में महिला ने की आत्महत्या
लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के जमगाई पंचायत अंतर्गत पंडरिया गांव में शनिवार की शाम घर में बिटपी गांव निवासी लोथे उरांव की पत्नी बिरसी उराईन ने घर के छप्पर में से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना परिजनों ने रविवार को भंडरा पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले […]
बता दें कि शनिवार को बिरसी के परिजन चट्टी साप्ताहिक बाजार गए हुए थे. जिसके बाद साप्ताहिक बाजार से शाम में परिजनों के लौटने के बाद घर का दरवाजा खुलवाया, पर दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद परिजन अपने घर के अन्य कमरों में सोने के लिए चले गए. रविवार को भी दरवाजा नहीं खोलने के बाद छप्पर तोड़कर घर में देखने पर बिरसी की फांसी लगे होने की जानकारी हुई. जिसकी सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement