कुड़ू ( लोहरदगा) : प्रखंड के मकांदू पहाड़ के समीप चरकी टोंगरी एवं बड़की टोंगरी में हो रहे खनन कार्य एवं ब्लास्टिंग , ढुलाई कार्य से खेतों में धूल एवं डस्ट जमा हो रहा है. इससे उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है. करीब 100 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है . पत्थर ढुलाई […]
कुड़ू ( लोहरदगा) : प्रखंड के मकांदू पहाड़ के समीप चरकी टोंगरी एवं बड़की टोंगरी में हो रहे खनन कार्य एवं ब्लास्टिंग , ढुलाई कार्य से खेतों में धूल एवं डस्ट जमा हो रहा है. इससे उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है. करीब 100 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है .
पत्थर ढुलाई होने के बाद आसपास के घरों में धूल भर जा रहा है. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है. इन परेशानियों से अजीज आकर ग्रामीणों ने शनिवार को पहाड़ के समीप बैठक की. बैठक में मकांदू , कबेला नावाटोली एवं बड़मारा के ग्रामीण पहुंचे थे.
ग्रामीण मेराज पवरिया , मकसूद पवरिया , नेसार पवरिया , रजाफ पवरिया , रमेश भगत , माजिद पवरिया , उमेश महली , महाबीर उरांव , पंचम मुंडा , चौठा उरांव , विजय उरांव , फगुवा उरांव , लालू पवरिया , शांति महली , पावेती देवी , सेरातुन खातून समेत अन्य ने बताया कि चरकी टोंगरी एंव बड़की टोंगरी में गलत तरीके से आमसभा करते हुए पत्थर खनन का लीज कराया गया है . लगातार पत्थर खनन एवं पत्थरों की हाइवा से ढुलाई के कारण धूल एवं डस्ट उड़ रहे हैं. धूल खेतों एवं घरों में भर जा रहा है. खेतों में धूल जमा होने से उपजाऊ जमीन बंजर बन जा रही है . जहां पर पत्थर खनन हो रहा है उसके आसपास के खेतों में पत्थर जमा हो जा रहा है . खेत में लगे मटर , आलू , गोभी , बंदागोभी , मिर्च , धान की फसल चौपट हो जा रही है . ग्रामीणों ने बताया कि पत्थरों का खनन रोकने एवं लीज को रद्द करने के लिए उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे .