30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्य तरीके से मनाया जायेगा राज्य का स्थापना दिवस : डीसी

लोहरदगा: राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. बैठक में जिला स्तर पर 1 से 15 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस सिर्फ सरकारी […]

लोहरदगा: राज्य स्थापना दिवस को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक हुई. बैठक में जिला स्तर पर 1 से 15 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस सिर्फ सरकारी अधिकारियों तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी की सहभागिता जरूरी है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्थापना दिवस पर सुबह छह बजे विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. साथ ही आठ बजे वीर शहीदों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 8:30 बजे सदभावना रैली निकाली जायेगी. उपायुक्त द्वारा सभी लोगों से सदभावना मार्च में शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में उपायुक्त ने सभी सरकारी भवनों एवं कार्यालय में प्रकाश की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत सहित प्रभारी मंत्री शामिल रहेंगे.

उपायुक्त विनोद कुमार ने सभी विभागों से अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. बैठक में संध्या छह बजे से आठ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराने एवं सास्कृतिक कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों को बुलाने का भी निर्णय लिया गया. 14 नवंबर को पेंटिग प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता करवाने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर साक्षरता का भी कार्यक्रम होगा. नवा बिहान जिला साक्षरता समिति द्वारा लोक शिक्षा केंद्रों में विचार गोष्ठी तथा पंचायतों में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कई लोगों को नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर 1500 करोड़ की लागतवाली जोहार योजना का भी शुभारंभ होगा. सरना, मसना घेराबंदी का काम पूर्ण कर लिया गया है वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के घरों का गृह प्रवेश भी होगा. सभी पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना की जायेगी. बाल समागम का आयोजन होगा. खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी.


मौके पर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर डीडीसी दानियल कंडुलना, एसडीओ राज महेश्वरम, डीएसपी आशिष कुमार महली, आइटीडीए डायरेक्टर रविंद्र कुमार सिंह, पंचायत राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की, डीपीओ महेश भगत, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, डीइओ उर्मिला कुमारी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, सीओ अनुराग तिवारी, जिला कल्याण पदाधिकारी मधुमती कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, एलडीएम, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवाशीष बोस, कार्यपालक दंडाधिकारी छंदा भट्टाचार्य, मनीष कुमार, उत्पाद अधीक्षक, श्रम अधीक्षक, उद्योग विभाग के अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
कार्यपालक अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश
राज्य स्थापना दिवस को लेकर आहूत बैठक में विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, आरईओ, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थिति पर उपायुक्त विनोद कुमार ने गहरी नाराजगी जताते हुए इन कार्यपालक अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण बैठक में इन कार्यपालक अभियंताओं की अनुपस्थिति अनुशासनहीनता है. इनके उपर कार्रवाई होनी ही चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें