इस कार्यक्रम में जिले पेशरार प्रखंड को छोड़कर 6 प्रखंड के 270 गांवों में सिखलाया जाएगा. प्रत्येक इंटरनेट साथी तीन गांवों में जाकर 14 वर्ष से 50 वर्ष तक के महिलाओं को एंड्राइड मोबाइल एवं इंटरनेट की बेसिक जानकारी देंगे.
इस प्रकार कुल 90 इंटरनेट साथी जिले के विभिन्न गांवों में प्रशिक्षण देंगे. इस प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक इंटरनेट साथी को एक-एक मोबाईल, टैब, बैग, छाता, मैन्यूएल दिया जायेगा. कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विशाल कुमार, अमरेश कुमार सिंह, विक्रम सिंह, राहुल सिंह,मनीष कुमार, होप संस्था के कार्यक्रम समन्वयक अरविंद वर्मा, उज्जवल कुशवाहा, संगीता बागे सहित लेाहरदगा, सेन्हा एवं भंडरा प्रखंड के 30 इंटरनेट साथी मौजूद थे.