लोहरदगा : जिले में काली पूजा पूरे भक्तिभाव से की गयी़ जगह-जगह पंडालों का निर्माण कर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठानों का दौर भी चलता रहा. लोहरदगा के पतराटोली, रेलवे स्टेशन, दुर्गाबाड़ी, हटिया गार्डेन काली मंदिर, ब्लॉक मोड़, साहू मुहल्ला निंगनी, निंगनी देवघरिया मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर भव्य तरीके से मां काली की पूजा- अर्चना की गयी. निंगनी में काली पूजा के प्राचीन परंपरा को बरकरार रखते हुए बलि का भी आयोजन किया गया. रात भर लोग मां काली की अराधना में जुटे रहे.
पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. जगह-जगह भंडारा का आयोजन भी हुआ.
रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया़ यहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के विजय कुमार यादव, अरुण कुमार, संतोष दूबे, एसके सिंह, एम सिंह, एके मेनन, एमके प्रधान, एएन यादव, ए कुमार, सुधीर कुमार, विनोद कुमार, जी सिंघाराय, बीएन तिवारी, श्री मीना, सुधाकरण सिंह, अजय सिन्हा, चंचल दास, राजेश रूद्रा, देशराज गोयल, अनुप दास, सिद्धांत कुंवर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं दुर्गाबाड़ी में भी मां काली की पूजा-अर्चना के बाद भंडारा का आयोजन किया गया.
इस मौके पर राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भक्तों के बीच भंडारा के प्रसाद का वितरण कर भंडारा का शुभारंभ किया. मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का, निशिथ जायसवाल, आलोक राय, रामलखन प्रसाद, अशोक यादव, रंजित डे, देवाशीष कार, बंटी वर्मा, राजन सिन्हा, प्रमोद प्रजापति सहित अन्य लोग
मौजूद थे.
मौके पर धीरज साहू ने भी भंडारे का प्रसाद सबके साथ बैठ कर ग्रहण किया. इधर सिद्धिदात्री मंदिर में भी काली पूजा के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया़ इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किये. मौके पर संतोष मुखर्जी, कमल केशरी, लाल मोहन केशरी, श्रीनिवास झा, राजेंद्र राय, अनुप दास, चंचल दास, डबला मुखर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे.