कुड़ू: कैरो फीडर से तीन दिन से विद्युत आपूर्ति ठप है़ इसके कारण जहां आम लोग काफी परेशान हैं वहीं कुड़ू शहरी जलापूर्ति भी बंद है़ विद्युत आपूर्ति ठप रहने से कैरो प्रखंड के एक दर्जन गांव तीन दिनों से अंधेरे में डूबा है. विद्युत तार पर पेड़ के गिर जाने से वह जगह-जगह टूट गया है़ इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. इससे लोगों में काफी नाराजगी है़.
तीन दिन के बाद सोमवार को गिरे हुए बिजली के खंभे व टूटे तार को ठीक करने का काम विभाग ने शुरू कर दिया है. कुड़ू विद्युत पावर सब स्टेशन से कैरो फीडर में कैरो प्रखंड के एक दर्जन गांव समेत कुड़ू शहरी क्षेत्र, शहरी जलापूर्ति, समेत कुड़ू प्रखंड के एक दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति होती है. शनिवार को किसी प्रकार कुड़ू शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी़ लेकिन कैरो फीडर के शेष गांवों में सोमवार तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. इससे दक्षिण कोयल नदी में स्थापित जलमीनार तक विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है़ जिससे पानी कुड़ू जलमीनार तक नहीं पहुंच पा रहा है और शहरी जलापूर्ति ठप पड़ गयी है.
इससे शहरी क्षेत्र के धोबीटोला, जामुनटोला, अखरा टोला समेत शहरी क्षेत्र, टाटी, दोबा, डुमरटोली में जलापूर्ति ठप है. यहां जलापूर्ति कंस्ट्रकशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है़ पीएचइडी के कनीय अभियंता रोहित उरांव ने बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना बिजली के कारण ठप है. विद्युत बहाल होते ही जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी़ विद्युत अवर प्रमंडल कुड़ू के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि पोल और तार ठीक करने का काम शुरू हो गया है़ संसाधन की कमी के कारण देर हो रही है सोमवार शाम तक काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद सुचारू रूप से बिजली सभी फीडरों में बहाल कर दी जायेगी़