इसके महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में जल्द विकसित किया जायेगा. एसपी ने कहा कि इस इलाके में सैलानियों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. पेशरार के लावापानी की तरह नामुदाग के धोरधोरवा नाला व मोगलदाहा नदी को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने का प्रयास किया जायेगा.
मौके पर डीएफओ विकास उज्जवल, डीपीओ महेश भगत, कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद, किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, बालकिशोर नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.