लोहरदगा़ दुर्गापूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर अपने प्रखंड मुख्यालय कुड़ू से अनाधिकृत रूप से गायब रहने वाले कुड़ू बीडीओ संतोष कुमार तथा कुड़ू सीओ रबिश कुमार से डीसी विनोद कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है.
उपायुक्त ने कहा है कि क्यों नहीं इस लापरवाही की सूचना विभाग को देते हुए आपके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. उपायुक्त ने कहा है कि दिनांक 28.09.2017 को प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी कुड़ू प्रखंड मुख्यालय से अनाधिकृत अनुपस्थिति पाये गये़ साथ ही विधि व्यवस्था जैसी समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में उपायुक्त द्वारा रात्रि में भ्रमण किया गया था. इस क्रम में पाया गया कि आप अपने कर्त्तव्य एवं मुख्यालय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं.
उपायुक्त के घटनास्थल पर पहुंचने के आधा घंटा बाद उपस्थित हुए. दिनांक 28.09.2017 को महाअष्टमी की तिथि को आपकी अपने कर्त्तव्य मुख्यालय से इस प्रकार की अनुपस्थिति एवं विधि व्यवस्था जैसी स्थिति उत्पन्न होने के अवसर पर आपकी अनुपलब्धता अत्यंत दुखद एवं चिंता का विषय है. ऐसा प्रतीत होता है कि आप अपने कर्त्तव्यों के प्रति जबाबदेह नहीं हैं. पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट करें कि आपके इस प्रकार की लापरवाहीपूर्ण रवैया की सूचना विभाग को देते हुए आपके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा क्यों नहीं की जाये.