22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों को स्वच्छ रखें, बच्चे स्वस्थ रहेंगे

लोहरदगा :जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस पर नगर भवन में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय को स्वच्छ रखेंगे तभी बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे. उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापकों, स्वच्छता कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को विद्यालय […]

लोहरदगा :जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस पर नगर भवन में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय को स्वच्छ रखेंगे तभी बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे. उन्होंने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापकों, स्वच्छता कर्मियों, जनप्रतिनिधियों को विद्यालय में स्वच्छ वातावरण का माहौल कायम करने की बात कही. उन्होंने विद्यालय में शौचालय की उपलब्धता, उनकी क्रियाशीलता, रख-रखाव, रनिंग वाटर की उपलब्धता, जल निकासी की व्यवस्था व उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया. डीसी ने कहा कि विद्यालय में स्वच्छ वातावरण रहेगा तब ही बच्चे स्वस्थ रहेंगे. स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर वे अपने घर में भी स्वच्छता को बढ़ावा देने में कारगर साबित होंगे.
उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आदतें जैसे शौचालय का उपयोग एवं रख-रखाव आदि पर जागरूक करना है. उन्हें शौचालय से लौटने के बाद साबुन से हाथ धोने, पेयजल को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने, व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय एवं आसपास सफाई के प्रति सजग बनाना है.
डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि विद्यालय से जिला स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, तो यह अवश्य सफल होगा. अभियान के तहत प्रतिदिन मध्याह्न भोजन के पूर्व हाथ धुलवाया जायेगा. इससे भोजन के पूर्व बच्चों में हाथ धोने की आदत विकसित होगी. विद्यालय परिसर व कक्षाओं की साफ-सफाई से संबंधित गतिविधि का संचालन किया जायेगा. इससे पूर्व कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने विद्यालयों में किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में अब तक 21 हैंडवाश यूनिट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. 28 पर कार्य चल रहा है.
राज्य यूनिसेफ के गौरव वर्मा ने अभियान को सफल बनाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित करने की बात कही. उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को अभियान से जुड़ी बातों से अवगत कराते हुए इसे सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस अभियान में कई तरह के कार्यक्रम राज्य से निर्धारित किये गये हैं जिसे शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में काफी महत्व है.
बच्चों की आदत में स्वच्छता को शामिल कर उन्हें हम रोगमुक्त एवं स्वास्थ रख सकते हैं. इस अभियान के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी आदतें जैसे शौचालय का उपयोग एवं रख-रखाव आदि पर जागरूक करना है. उन्हें शौचालय से लौटने के बाद साबुन से हाथ धोने, पेयजल को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने, व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय एवं आसपास के सफाई के प्रति सजग बनाना है. कार्यक्रम में डीसी ने साक्षरता में बेहतर काम करनेवाले मुखिया को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया़ इनमें परहेपाट मुखिया सुखमनी लकड़ा, बेटहट मुखिया लक्ष्मी उराईन, हनहट मुखिया सूरजमनी भगताईन, गडरपो मुखिया निशा कुमारी, निंगनी पंचायत के मुखिया विरेंद्र लोहरा शामिल है़ं
कार्यक्रम को मुखिया सुशिल उरांव, परमेश्वर लोहरा, युनिसेफ की आकांक्षा प्रिय,अरविंद सिंह, प्रणव सिन्हा, गौरव वर्मा, शाहीन नाज ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण डीडीसी ने दिया. अतिथियों का स्वागत कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गणेश लाल ने किया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त विनोद कुमार,डीडीसी दानियल कंडुलना, राज्य यूनिसेफ के गौरव वर्मा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर प्रणव सिन्हा, अरविंद सिंह, सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, बीइइओ,सीडीपीओ, बीआरपी, सीआरपी, राज्यसाधनसेवी किशोर कुमार वर्मा, अरुण राम, नवनीत गौड़, सुकरा उरांव,सभी पंचायतों के मुखिया, नवा बिहान के साक्षरता कर्मी अनुज कुमार उरांव, जितराम उरांव, मुनी उरांव, शिवराम भगत, चंद्रनाथ भगत, चारी उरांव, चंद्रकिशोर यादव, सुबंती उरांव, सुबोध प्रजापति, राजेश्वरी उरांव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel