कुड़ू: दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेलखंड के एडीआरएम व ओपेन रेलवे लाइन के टीएम समेत रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को बड़कीचांपी-चंदवा रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. रेलवे लाइन निरीक्षण करने का उद्देश्य बड़की चांपी-चंदवा रेलवे ट्रैक को रेलवे विभाग के अधीन करना व रांची-दिल्ली ट्रेन चलाना बताया जा रहा है. अधिकारियों ने रेलवे लाइन का कई स्थानों पर निरीक्षण किया. इसके बाद सभी अधिकारी चंदवा प्रस्थान कर गये.
विशेष सैलून से दक्षिण-पूर्व रेलवे रांची रेलखंड के एडीआरएम विजय कुमार, केएम राय, ओपेन लाइन के टीएम अनूप कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी बुधवार दोपहर एक बजे बड़कीचांपी स्टेशन पहुंच यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. पेयजल के लिए बनाये गये प्याऊ समेत चापाकल का निरीक्षण करने के बाद पानी आपूर्ति की जानकारी ली. शुद्ध पेयजल कैसे मिले, इसकी जानकारी ली.
रेलवे के अधिकारियों ने इसके बाद रेलवे ट्रैक का जायजा लेने पहुंचे. बताया जाता है कि बड़कीचांपी स्टेशन से 200 मीटर दूर कुछ दिन पहले रेलवे पटरी दब जा रही थी. हाई तकनीक से जियो टाइल्स के तहत काम कराया गया था अधिकारियों ने पटरी का जायजा लिया. इसके बाद रेलवे के 21 नंबर रेलवे पुलिया से लेकर 27 नंबर रेलवे पुलिया का निरीक्षण किया. राज्य की दूसरी सबसे ऊंची रेलवे पुलिया धोरधोरवा नाला पर बनाया गया है. इस रेलवे पुलिया को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते है. रेलवे अधिकारियों ने पुलिया के समीप रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने को रोकने के लिए हो रहे काम का निरीक्षण किया. रेलवे ट्रैक के किनारे पहाड़ है. पहाड़ से पत्थर गिरने की घटना न हो, इसके लिए पहाड़ जाली लगाने के अलावा हाई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. अधिकारियों ने जायजा लिये व 33 नंबर रेलवे पुलिया का निरीक्षण करने के बाद बोदा होते हुए चंदवा निकल गये. बड़कीचांपी-चंदवा रेलवे लाइन में चार दिन पहले दक्षिण-पूर्व रेलखंड रांची मंडल के सीइओ संजीव मित्तल समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया था. बुधवार को रेलवे अधिकारियों के निरीक्षण का उद्देश्य इस लाइन को अपने अधीन करते हुए जल्द रांची से दिल्ली तक इस रूट से यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू कराना माना जा रहा है.
कयास लगाया जा रहा है कि दुर्गापूजा के मौके पर रांची से दिल्ली तक यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है. यहीं कारण है कि लगातार इस रेलवे लाइन का रेलवे आलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर एस पटनायक, आरएन यादव, बीके चौधरी, रेलवे संवेदक माजिद अली रिंकू, नेजाम अंसारी, सुजीत कुमार समेत रेलवे के कई अधिकारी, अभियंता, दिगंबर लाल, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
क्षेत्र में और अधिक सुविधाएं बढ़ेंगी : एडीआरएम
दक्षिण-पर्व रांची के एडीआरएम ने बुधवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा से संबंधित जानकारियां ली. उन्होंने रेलवे कर्मियों के साथ बातचीत कर इस लाइन में आनेवाली समस्याओं से रूबरू हुए. मौके पर एडीआरएम, सीनियर डीएसटीइ, सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएससी, सीनियर डीओएम, डीइएन, डीसीएम, एइएन, आरपीएफ के विजय कुमार यादव, आरपीएफ लोहरदगा इंचार्ज अरुण कुमार, संतोष कुमार दुबे, सुधा करण सिंह, परमेश्वर पान समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. एडीआरएम ने कहा कि आनेवाले दिनों में इस क्षेत्र में और अधिक सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. उन्होंने सुरक्षा मानकों का पूरी तरह अनुपालन करने का निर्देश रेलवे अधिकारियों को दिया. लोहरदगा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद अधिकारियों का दल बड़कीचांपी होते टोरी चला गया.