11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण तरीके के साथ मनायें त्योहार : उपायुक्त

लोहरदगा : जिले में बकरीद एवं करमा का त्योहार हर्षोल्लास के वातावरण एवं आपसी भाईचारगी के साथ मनाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में डीसी विनोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लोहरदगा जिला का इतिहास रहा है कि यहां कोई भी पर्व त्योहार भाईचारगी के साथ मिलजुल कर मनाया […]

लोहरदगा : जिले में बकरीद एवं करमा का त्योहार हर्षोल्लास के वातावरण एवं आपसी भाईचारगी के साथ मनाने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में डीसी विनोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि लोहरदगा जिला का इतिहास रहा है कि यहां कोई भी पर्व त्योहार भाईचारगी के साथ मिलजुल कर मनाया जाता है.
शांति पूर्ण माहौल में लोग हर पर्व को मनाते आये हैं और इसी समृद्ध परंपरा का निर्वहन हमें करना है. बकरीद एवं करमा को लेकर प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक शांति समिति की बैठक हो चुकी है. कई जगह निगरानी समितियों का भी गठन किया गया है. डीसी ने बताया कि लोहरदगा जिला में 37 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां विशेष निगरानी की जा रही है. मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.
मॉक ड्रिल कराया जा चुका है. उपायुक्त ने कहा कि बकरीद के मौके पर निजी रूप से कुर्बानी दें. सामूहिक रूप से नहीं. कुर्बानी के बाद इसके अवशेषों को सही तरीके से सही स्थान पर निबटायें. अफवाहों पर ध्यान न दें. उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया खासकर वाट्सएप पर पुलिस की विशेष नजर है. गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम मे बिजली, पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा चुका है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में पिछले एक माह से पेयजल की किल्लत को देखते हुए दो नयी मशीन मंगायी गयी हैं.
अब इनसे जलापूर्ति की जायेगी. शंख नदी में 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. अब व्यवस्था में सुधार होगी. उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पुरानी जर्जर जलापूर्ति पाइपों को बदलने एवं जिन स्थानों पर पाइप लाइन नहीं पहुंचा है, उन स्थानों पर पाइप लाइन लगाने को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया जा चुका है
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष व्यवस्था रखें ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर लोगों को परेशान न होना पड़े. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोग सहयोग करें. किसी भी तरह की सूचना के लिए 100 नंबर पर फोन करें. महिलाओं के लिए विशेष रूप से शक्ति एप्प भी तैयार किया गया है. सभी लोग सतर्क रहें एवं शांति एवं भाईचारगी के साथ त्योहार का आनंद उठाये. मौके पर डीएसपी आशिष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel